Friday, April 4, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरमहिला सिपाही से गंदी हरकत, आरोपी पुलिसकर्मी को एसपी ने किया निलंबित

महिला सिपाही से गंदी हरकत, आरोपी पुलिसकर्मी को एसपी ने किया निलंबित

Dirty act with female constable: अनुसंधान में सहयोग के लिए राज्य से बाहर गई भोजपुर पुलिस बल की महिला सिपाही से छेड़खानी की चौका देने वाली खबर से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है । छेड़खानी का आरोप चरपोखरी थाना से जुड़ा हुआ है।

वहीं जानकारी प्राप्त होते ही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने सिपाही रोशन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

BK

इधर, पीड़ित महिला सिपाही ने इसे लेकर आरा के महिला थाना में भी लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। वही पुरुष सिपाही ने गंदी हरकत करने से साफ इनकार किया है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से इस मामले की (Dirty act with female constable) छानबीन कर रही है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular