Charpokhari PS: भोजपुर जिले के चरपोखरी थाने की पुलिस ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने जा रहे दो अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है।
- हाइलाइट : Charpokhari PS
- चरपोखरी थाना क्षेत्र के मलौर पेट्रोल पंप के पास पकड़े गए दोनों अपराधी
- अपराधियों के पास से एक कट्टा, एक गोली, चार मोबाइल और पल्सर बाइक बरामद
- पुलिस को देख तीसरा अपराध कर्मी फरार, धरपकड़ को लेकर छापेमारी तेज
- अपराधियों की कई अन्य घटनाओं में संलिप्तता, रिमांड पर लेगी पुलिस
आरा/चरपोखरी:भोजपुर जिले के चरपोखरी थाने की पुलिस ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने जा रहे दो अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को रविवार की दोपहर आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर मलौर गांव के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक देसी कट्टा, एक गोली और चार मोबाइल बरामद किए गये हैं। एक पल्सर बाइक भी जब्त की गयी है।
गिरफ्तार अपराध कर्मियों में कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के छोटकी इटहना गांव निवासी ऋषिकेश कुमार और नारायणपुर थाना क्षेत्र के बघुअई गांव निवासी चंदन कुमार शामिल हैं। हालांकि तीसरा अपराध कर्मी भागने में सफल रहा। ऋषिकेश कुमार कृष्णगढ़ थाने के हत्या के एक में आरोपित है। उसके खिलाफ दो साल पूर्व गांव के ही एक युवक की हत्या करने का केस दर्ज है। पूछताछ में दोनों ने अन्य घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस उन घटनाओं का खुलासा करने के लिए दोनों को रिमांड पर लेने वाली है।
एसडीपीओ राहुल सिंह की ओर से सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सोमवार की दोपहर एसपी को सूचना मिली कि लूट पाट की घटना को अंजाम देने के लिए तीन अपराधी गड़हनी से पीरो की ओर जा रहे हैं। उस आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी को चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी।
टीम में शामिल दारोगा दीपक कुमार सहित अन्य अफसरों और जवानों की ओर से तत्काल मलौर पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग शुरू की गयी। तब पुलिस को देख गड़हनी की ओर से आ रहे पल्सर बाइक पर सवार तीन लड़के भागने लगे। उस क्रम में तीनों बाइक सहित गिर पड़े। हालांकि पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दो अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उनकी बाइक में टंकी के पास लगी फाइवर से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया।
उनके पास से चार मोबाइल भी बरामद किए गए। बाइक भी जब्त कर ली गयी। एसडीपीओ ने बताया कि फरार अपराध कर्मी की पहचान कर ली गयी है। उसकी गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। पूछताछ में गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने अन्य घटनाओं में भी शामिल होने की बात स्वीकार की है। उस मामले में पूछताछ के लिए दोनों को जल्द ही रिमांड पर लिया जाएगा।