Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारजमीन म्यूटेशन के नाम पर ठगी करने वाले तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार

जमीन म्यूटेशन के नाम पर ठगी करने वाले तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार

भोजपुर एसपी ने बताया कि सभी अभियुक्तों पर धारा 406/420 IPC एवं 66C/66D IT ACT 2000 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Cyber ​​fraud – Arrested : भोजपुर एसपी ने बताया कि सभी अभियुक्तों पर धारा 406/420 IPC एवं 66C/66D IT ACT 2000 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

  • हाइलाइट : Cyber ​​fraud – Arrested
    • फ्रॉड कॉल: जमीन म्यूटेशन का जो आवेदन बिहिया ब्लॉक में दिए हैं उसका काम हो गया है
    • भोजपुर जिले के साइबर थाना पुलिस ने गोपालगंज जिले से तीन साइबर ठग को किया गिरफ्तार

आरा: जमीन म्यूटेशन के नाम पर ठगी करने वाले तीन साइबर फ्रॉड को भोजपुर जिले के साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया फ्रॉड गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के इंद्रवा गांव निवासी मोहम्मद यूनुस के पुत्र मोहम्मद जलालुद्दीन, मांझागढ़ थाना क्षेत्र के मीरा टोला गांव निवासी अलीजान मियां के पुत्र मोहम्मद हुसैन आलम, देवपुर गांव निवासी गौतम राय के पुत्र जाकिर शामिल है। इनके पास से दो पासपोर्ट, आठ क्रेडिट/डेबिट कार्ड, छह अलग-अलग कंपनी के सिम, एक पासबुक चार मोबाइल बरामद किए गए हैं।

पीड़ित ने स्कैनर से किया था पेमेंट

इधर, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि नवादा थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी पड़ी निवासी डॉक्टर अरशद एक को एक कॉल आया और उनसे बोला गया कि आप जो जमीन के म्यूटेशन का आवेदन बिहिया ब्लॉक में दिए हैं उसका काम हो गया है। सरकार के खाते में फीस जमा करना है। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पीड़ित के मोबाइल पर एक स्कैनर भेजा गया।

स्कैनर के माध्यम से पीड़ित ने अज्ञात नंबर के स्कैनर पर पहली बार में 8632 एवं दूसरी बार में 14 हजार भेज दिया गया। पैसा भेजने के बाद पीड़ित का कोई काम नहीं हो पाया। तब पीड़ित ने उक्त घटना से संबंधित एक आवेदन साइबर थाना में दिया गया। इसके बाद अभियुक्त की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी करने एवं फ्रॉड की गई राशि की बरामदगी को लेकर पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष अबू सैफी मुर्तजा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित विशेष टीम द्वारा तकनीकी सूचना के आधार पर उक्त कांड में शामिल अभियुक्त को विशेष टीम के द्वारा रेड कर गोपालगंज से गिरफ्तार किया गया है।

इधर, एसपी ने बताया कि सभी अभियुक्तों पर धारा 406/420 IPC एवं 66C/66D IT ACT 2000 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी अभियुक्त द्वारा अन्य जिलों में भी साइबर फ्रॉड किया गया है। जिसको लेकर अन्य जिलों के साइबर थाना से संपर्क किया जा रहा है। जो भी इस मामले में शामिल होंगे उनकी भी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular