Thursday, April 24, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराआरा में बारात में नाच के दौरान नर्तकी से विवाद में फायरिंग,...

आरा में बारात में नाच के दौरान नर्तकी से विवाद में फायरिंग, गोली से दूल्हे का चचेरा भाई जख्मी

जख्मी का शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

Chhotki Singhi: आरा टाउन थाना क्षेत्र के छोटकी सिंगही गांव में बक्सर से आए बारात में नाच के दौरान नर्तकी से हुए विवाद में गांव के ही एक युवक द्वारा फायरिंग कर दी गई। इस दौरान दूल्हे के चचेरे भाई को गोली लग गई।

  • हाइलाइट :-
    • जख्मी का शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
    • टाउन थाना क्षेत्र के छोटकी सिंगही गांव मे रविवार की अहले सुबह घटी घटना

खबरे आपकी आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के छोटकी सिंगही गांव (Chhotki Singhi) में बक्सर से आए बारात में नाच के दौरान नर्तकी से हुए विवाद में गांव के ही एक युवक द्वारा फायरिंग कर दी गई। इस दौरान दूल्हे के चचेरे भाई को गोली लग गई। जख्मी को बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। जिससे वह जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल से शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

घटना को लेकर लोगों के बीच भगदड़ मच गई। सूचना पाकर टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं। जानकारी के अनुसार जख्मी बक्सर जिले के कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव निवासी स्व. मतवार उपाध्याय के 48 वर्षीय पुत्र संतोष उपाध्याय है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

जख्मी ने बताया कि उनके चचेरे भाई प्रभाकर उपाध्याय उर्फ मोनू उपाध्याय का बारात छोटकी सिंगही गांव निवासी सुरेश चंद्र पांडेय के घर आई थी। बारात में नाच का प्रोग्राम भी था। पूरी रात नाच प्रोग्राम बिल्कुल ठीक चला। नर्तकी से विवाद के दौरान एक युवक ने कमर से हथियार निकाल कर फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान उन्हें गोली लग गई।

थानाध्यक्ष बोले: मामले में एक गिरफ्तार
वही इस मामले में टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक द्वारा अपने साथी को भगा दिया गया था, उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है और अभी मामले की जांच चल रही है।

चिकित्सक ने आपरेशन कर निकाला बुलेट
जख्मी इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि गोली से जख्मी एक अधेड़ व्यक्ति आए हैं, उन्हें बाएं साइड थाई में गोली लगी है। ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है। मरीज का बीपी व प्लस स्टेबल है। हालांकि उन्हें अभी ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular