आरा-बक्सर के एमएलसी राधाचरण साह के नेतृत्व में शाहाबाद में संम्पन्न हुआ रैली
लोगो का स्वागत व अभिनंदन युवा जदयू नेता कन्हैया प्रसाद ने किया
आरा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय संवाद वर्चुअल रैली (virtual rally) आरा- बक्सर एमएलसी राधाचरण साह के नेतृत्व में शाहाबाद में संम्पन्न हुआ। जिसमें आरा के सभी युवा नौजवान एवं लोगो का अपार जनसमर्थन मिला। निश्चय संवाद वर्चुअल रैली (virtual rally) में लोगो का स्वागत व अभिनंदन युवा जदयू नेता कन्हैया प्रसाद ने किया।
आरा शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों तक चला अभियान, दर्जनों भट्ठियों को भी पुलिस ने तोड़ा
युवा जदयू नेता कन्हैया प्रसाद ने कहा कि आरा-बक्सर की जनता ने राधाचरण साह में जो विश्वास जताया है इससे आरा-बक्सर से जदयू काफी मजबूत हुआ है। इस मौके पर कन्हैया प्रसाद, अमित केसरी, राजीव भाटिया, राजन नैयर, छठु लाल साह, संतोष पब्लिसिटी, रवि साह, दिनेश सिंह, ब्रजेश यादव, पीयूष यादव, राहुल गुप्ता, अखिलेश सिंह, विकास भारद्वाज, नीरज यादव, राजू प्रसाद, बीरबहादुर यादव आदि थे।
शादी के 22 साल बाद जुड़वे पुत्र की हुई प्राप्ति-भोजपुर-रोहतास का पहला सफल आईवीएफ बेबी
Facebook-आरा में बर्थडे केक लेने गये रिटायर फौजी के बाइक की डिक्की से उड़ाये एक लाख