Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा न्यूज़तीनमंजिला दुकान में भीषण अगलगी, आसपास के दुकानदारों में मचा हड़कंप

तीनमंजिला दुकान में भीषण अगलगी, आसपास के दुकानदारों में मचा हड़कंप

Fire in textile shop Ara: आरा टाउन थाना क्षेत्र के अतिव्यस्त चित्रटोली रोड में भीषण अगलगी की घटना से अफरातफरी और भगदड़ मच गयी। तीनमंजिला दुकान से उठ रही आग की लपटों को देख आसपास के दुकानदारों में भी हड़कंप मचा रहा।

  • हाइलाइट :-
    • शॉट सर्किट के कारण कपड़े की एक दुकान में लगी भीषण आग
    • काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका

Fire in textile shop Ara: आरा शहर के चित्रटोली रोड में गुरुवार की शाम शॉट सर्किट के कारण कपड़े की एक दुकान में भीषण आग लग गयी। इससे दुकान धू-धूकर जलने लगी। दीवार भरभरा कर गिरने लगी। आग लगने के कारण शीशे भी टूट कर गिरने लगे। दीवार गिरने और मलबे में दबने से एक अधेड़ झुलस गये। वह तरी मोहल्ला निवासी स्व. ददन प्रसाद के 54 वर्षीय पुत्र सूरज प्रसाद हैं। वह दुकान के बगल वाली गली में स्थित कपड़ा दुकान में काम करते हैं।

Republic Day
Republic Day

वहीं आग बुझाने में दमकल कर्मी समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। अगलगी की यह घटना शहर की चर्चित और पुरानी रामचंद्र-काशीनाथ दुकान में हुई है। दुकानदार के अनुसार अगलगी में करोड़ों का नुकसान होने का अंदेशा है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इधर, टाउन थाना क्षेत्र के अतिव्यस्त चित्रटोली रोड में भीषण अगलगी की घटना से अफरातफरी और भगदड़ मच गयी। तीनमंजिला दुकान से उठ रही आग की लपटों को देख आसपास के दुकानदारों में भी हड़कंप मचा रहा। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की करीब दर्जन भर दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

इधर, सूचना देने के बावजूद फायर ब्रिगेड की टीम के काफी विलंब से पहुंचने के कारण लोगों में काफी नाराजगी रही। गुस्साए लोगों द्वारा एक दमकल को क्षतिग्रस्त भी कर दिया गया है। बाद में दर्जन भर थानों की पुलिस और दर्जन भर दमकल पहुंची। दमकल कर्मियों, पुलिस और पब्लिक के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सूचना मिलने पर एसडीओ लाल ज्योति नाथ शाहदेव, एएसपी चंद्रप्रकाश और नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार भी पुलिस बल के साथ पहुंचे। इसके बाद स्थिति शांत हुई और आग पर काबू पाया जा सका।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular