CM gift to Bhojpur police: महिला बैरक के निर्माण से महिला पुलिसकर्मी को काफी सहुलियत होगी। बैरक में बीस महिला पुलिस कर्मियों की रहने की हर व्यवस्था होंगी। महिला पुलिस कर्मियों के बच्चों भी रह सकेंगे।
- हाइलाइट : CM gift to Bhojpur police
- दो थानों के भवन और दस महिला बैरक का शिलान्यास, हसन बाजार थाने के भवन का उद्घाटन
- करीब छह करोड़ की लागत से नगर, मुफस्सिल, नवादा और जगदीशपुर, शाहपुर सहित दस थानों में बन रहा बैरक
- बीस महिला पुलिस कर्मियों के रहने की होगी व्यवस्था, बच्चे भी रह सकेंगे साथ
- खवासपुर और बबुरा थानों के भवन का भी हुआ शिलान्यास, करीब साढ़े दस करोड़ से बनेगा भवन
आरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भोजपुर के पुलिस कर्मियों को बड़ी सौगात दी है। एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को आरा पहुंचे मुख्यमंत्री की ओर से 15 करोड़ 66 लाख की पुलिस भवन निर्माण की योजनाओं की हरी झंडी दिखाई गई।
करीब साढ़े छह करोड़ की लागत से हसन बाजार ओपी के नये भवन का उद्घाटन भी किया गया। सीएम के इस दौरे से महिला पुलिस कर्मियों को भी बड़ा तोहफा मिला है।
सीएम की ओर से जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उसमें दस थानों में महिला बैरक का निर्माण भी शामिल है। शिलान्यास के साथ ही थानों में महिला बैरक का निर्माण शुरू हो जायेगा। बैरक के निर्माण से महिला पुलिसकर्मी को काफी सहुलियत होगी। बैरक में बीस महिला पुलिस कर्मियों की रहने की हर व्यवस्था है। उनके महिला पुलिस कर्मियों के बच्चों भी रह सकेंगे। उसे लेकर सरकार के स्तर से पिछले साल ही योजना तैयार की गयी थी।
पहले चरण में भोजपुर के 24 सहित बिहार के करीब 550 थानों में महिला बैरक के निर्माण का निर्णय लिया गया था। फिलहाल भोजपुर में करीब छह करोड़ की लागत से नगर, नवादा, मुफस्सिल, उदवंतनगर, बड़हरा, कोईलवर, पीरो, शाहपुर, जगदीशपुर और अजीमाबाद थाने में महिला बैरक के निर्माण शुरू किया जा रहा है।
पढ़ें : भोजपुर में CM नीतीश ने दिया 57 करोड़ रुपये का तोहफा, आरा सांसद नराज
बता दें कि हाल के वर्षों में बिहार में महिला पुलिस कर्मियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। संख्या के अनुसार थानों में उनके रहने की व्यवस्था नहीं थी। महिला पुलिस कर्मियों को समान्य बैरक या अलग किराए पर कमरा लेकर रहना पड़ता था। सबसे अधिक परेशानी महिला सिपाहियों को होती है। उसे देखते हुए महिला पुलिस कर्मियों को थानों में ही रहने के लिए बैरक निर्माण का निर्णय लिया गया। बैरक बन जाने से पुलिस कर्मियों को काफी सुविधा होगी।
इधर, हसन बाजार थाने के नये भवन के उद्घाटन और दस थानों में महिला बैरक एवं दो थानों के भवन के शिलान्यास को लेकर पुलिस महकमे में उत्सवी माहौल था। पुलिस कर्मियों में खुशी देखी जा रही थी। उद्घाटन और शिलान्यास के मौके पर शाहाबाद रेंज डीआइजी नवीन चंद्र झा, भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव, एएसपी परिचय कुमार, एसडीपीओ राहुल सिंह, रंजीत कुमार सिंह और राजीव चंद्र सिंह अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
CM gift to Bhojpur police: बबुरा थाना के निर्माण से क्राइम और जाम की समस्या से मिलेगी निजात
आरा-छपरा फोरलेन पर भोजपुर में नवसृजित बबुरा में थाना का भवन बनने से क्राइम कंट्रोल के साथ जाम की समस्या से निजात मिलेगी। विगत दो वर्ष ही बबुरा ओपी की स्थापना की नींव पड़ी थी। हालांकि जमीन के अभाव में ओपी के भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा था। उस कारण ओपी का संचालन नहीं हो रहा था। इस बीच मार्च में बबुरा ओपी थाना में अपग्रेड हो गया था। ऐसे में पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से जमीन की तलाश की गयी। उसके बाद सीएम की ओर से गुरुवार को पांच करोड़ 11 लाख 75 हजार की लागत से बनने वाले थाना भवन और आउट हाउस निर्माण का शिलान्यास किया गया।
बताया जा रहा है कि छपरा जिला से सटे होने के कारण बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा के समीप फोरलेन पर चालकों से लूटपाट जैसी अपराध की घटनाओं में वृद्धि हो गयी थी। फोरलेन के रास्ते अवैध बालू और शराब की ढुलाई भी धड़ल्ले से की जा रही है। उसे देखते हुए करीब छह साल पूर्व बबुरा में पुलिस आउट पोस्ट की स्थापित करने की कवायद शुरू की गयी थी। तत्कालीन डीएम संजीव और एसपी आदित्य कुमार की भी ओर से बबुरा के पास जमीन का चयन किया गया था। उसके बाद बबुरा में ओपी निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया था। उस आधार पर हाल में ही बबुरा में नये ओपी का सृजन किया गया। थाना भवन बनने से जल्द थाना के अस्तित्व में आने की संभावना बढ़ गई है।
वहीं, शिलान्यास के बाद सालों बाद खवासपुर थाने को जल्द अपना खुद का भवन मिलने की संभावना बढ़ गई है। बता दें कि सारण जिले से सटे गंगा नदी की दूसरी छोर पर स्थित खवासपुर थाना स्थापना के समय से ही किराए के मकान में चल रहा है। उसमें मूलभूत सुविधाओं का भी घोर अभाव था। उससे थाने में पोस्टेड पुलिस कर्मियों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ता था। बताया जा रहा है कि पांच करोड़ 64 लाख की लागत से थाना भवन और आउट हाउस का निर्माण शुरू किया जा रहा है।
हसन बाजार थाने को मिला अपना भवन का, सोमवार को नये भवन में होगा शिफ्ट
रोहतास की सीमा पर स्थित भोजपुर के हसन बाजार थाने को लंबे इंतजार के बाद अपना भवन मिला है। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से करीब साढ़े छह करोड़ की लागत से हसन बाजार थाने के नवनिर्मित मॉडल भवन का वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये उद्घाटन किया गया। सीएम की ओर से रिमोट का बटन दबाते ही नये भवन के उद्घाटन हो गया। पूरा माहौल तालियों से गूंज उठा। थाना सोमवार को पूरी तरह नये भवन में शिफ्ट हो जायेगा।
हसन बाजार सहायक थाना के थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार के अनुसार कार्यरत कर्मियों को नये थाना भवन में शिफ्ट होने की जानकारी उपलब्ध करा दी गयी है। मालूम हो कि बढ़ते अपराध को देखते हुए पीरो थाना से हसन बाजार को अलग किया गया था। तब से हसनबाजार थाना मार्टिन रेलवे के जर्जर भवन में चल रहा है।
बता दें कि 1997 में ही हसन बाजार को सहायक थाना का दर्जा दिया गया था। 2008 से जर्जर भवन में चल रहा था। नये भवन के उद्घाटन को लेकर हसन बाजार सहायक थाना में तैनात पुलिस कर्मियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। कारण कि भवन जर्जर होने के चलते काम करना तो दूर रहना भी मुश्किल लग रहा था।