Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsमुख्यमंत्री ने स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सहित अन्य कई योजनाओं का शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री ने स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सहित अन्य कई योजनाओं का शिलान्यास किया

water drainage schemes: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व् उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना स्मार्ट सिटी बिल्डिंग के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से 2,355.96 करोड़ रू० की लागत से कुल 55 योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके तहत विभिन्न जिलों में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजनाओं, पेयजलापूर्ति योजनाओं एवं बिहार के 36 जिलों के 38 नगर निकायों में शवदाह गृह-सह-मोक्षधाम योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं के क्रियान्वयन से शहरी मूलभूत सुविधाओं में वृद्धि होगी, जलजमाव की समस्या से लोगों को मुक्ति मिलेगी तथा लोगों को काफी सुविधा होगी।

water drainage schemes: आरा शहर की दशकों पुरानी जलनिकासी की समस्या से निजात मिलेगी

आरा शहर के निचले इलाकें मौलाबाग, मंझौवा, कृष्णनगर, गोढ़ना रोड, चंदवा, नाला मोड़, पावनगंज और भलहीपुर सहित सभी वार्ड के मोहल्लों को फायदा होगा। क्योंकि अधिकांश क्षेत्रों में बरसात और बाढ़ के समय ट्यूब की नावें चलती है। शहर के सभी 45 वार्ड की जलनिकासी रूक जाती है। निचले इलाके जलमग्न हो जाते है। जिसका प्रभाव आरा शहर में पड़ता है। इस स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम की विशेषता है कि इसे आने वाले 50 वर्ष तक की जल निकासी का ध्यान रखा गया है। आरा शहर के गांगी विद्युत शवदाहगृह एवं मोक्षधाम निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। यह शवदाहगृह एवं मोक्षधाम का शिलान्यास आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 की योजना के अंतर्गत किया गया।

Republic Day
Republic Day
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular