Thursday, May 2, 2024
No menu items!
HomeNewsठंड और शीतलहर में जरूरतमंद और राहगीरों की सेवा मेरी प्राथमिकता-इंदु

ठंड और शीतलहर में जरूरतमंद और राहगीरों की सेवा मेरी प्राथमिकता-इंदु

Cold outbreak in Arrah: आरा नगर निगम क्षेत्र में चिन्हित तीस सार्वजनिक महत्व को लेकर चिन्हित स्थानों पर नगर निगम प्रशासन की ओर से अलाव जलाने की शुरुआत गुरुवार की शाम की गई।

  • हाइलाइट :-
    • नगर निगम क्षेत्र में चिन्हित तीस सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने का महापौर ने कराई शुरुआत
    • शीतलहर और कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी रहने तक लगातार राहत कार्य जारी रखने का निर्देश

Cold outbreak in Arrah खबरे आपकीआरा नगर निगम क्षेत्र में चिन्हित तीस सार्वजनिक महत्व को लेकर चिन्हित स्थानों पर नगर निगम प्रशासन की ओर से अलाव जलाने की शुरुआत गुरुवार की शाम की गई। इस मौके पर मौजूद महापौर इंदु देवी ने कहा कि कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रकोप राहगीरों व जरूरतमंदों का बचाव बहुत जरूरी है। शीतलहर का प्रकोप जारी रहने तक साधनहीन असहाय और लाचार लोगों को राहत मुहैया कराने में नगर निगम प्रशासन प्रतिकूल मौसम जारी रहने तक राहत और सहायता के कार्यों में मुस्तैद रहेगा।

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

महापौर इंदु देवी ने बताया कि अन्य नवअधिग्रहित क्षेत्रो तत्काल प्रभाव से अलाव जलाने के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम द्वारा गोपाली चौक, शीशमहल चौक, शिवगंज, सदर अस्पताल, नवादा चौक, स्टेशन, बस स्टैंड, मौलाबाग, पकड़ी चौक, डीएम आवास गेट के पास, नगर निगम गेट, गांगी रैन बसेरा, धरहरा, गोढ़ना रोड, दुर्गा मंदिर, जवाहर टोला, ओवरब्रिज के नीचे, पूर्वी गुमटी, गोला मोहल्ला, टाउन थाना, बीके शुक्ला के पास, झोपड़िया स्कूल बाजार समिति आदि स्थानों पर नियमित अलाव जलाया जा रहा है।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!