Friday, March 29, 2024
No menu items!
Homeकरियरशिक्षासंविधान से ही मेरा भारत महान बना है-खुर्शीद आलम

संविधान से ही मेरा भारत महान बना है-खुर्शीद आलम

Constitution Day 2022:REPORTED BY:मो. वसीम EDITED BY:रवि कुमार

  • हाईलाइट
    • संविधान दिवस के मौके पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
    • प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
    • शहर के पुरानी पुलिस लाइन स्थित टोटल कांसेप्ट एजुकेशन परिसर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

खबरे आपकी आरा शहर के पुरानी पुलिस लाइन स्थित टोटल कांसेप्ट एजुकेशन परिसर में शनिवार को “संपूर्ण कीर्तिमान एक आसरा” के बैनर तले संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें टोटल कॉन्सेप्ट एजुकेशन के डायरेक्टर मो. खुर्शीद आलम के अलावे बीपीएससी के एवं शिक्षक के सफल अभ्यर्थी मौजूद थे। मुख्य अतिथि सूबे के पूर्व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री अब्दुल मलिक, अधिवक्ता सुधीर जी सहाय, हल हफीज कॉलेज के सचिव मो. शाहिद अलीम उर्फ हनी जी, संपूर्ण कीर्तिमान के अध्यक्ष मो. इरशाद, सचिव समसुल होदा मौजूद रहें।

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

इस अवसर पर टोटल कांसेप्ट एजुकेशन के डायरेक्टर मो. खुर्शीद आलम ने कहा कि यह दिवस संविधान के अनुकूलन का सम्मान करने के लिए इस मौलिक कानून के विभिन्न अंगों को जानना, समझना एवं अंगीकार करना गारंटी है। संविधान ही देश को चलाता है और हर बुरे को डराता है। बर्षो की मेहनत से यह संविधान बना है। इसे संभाल कर रखना है। इसी से मेरा भारत महान बना है।

Constitution Day 2022: पूर्व मंत्री ने की खुर्शीद आलम की प्रशंसा

Constitution Day 2022

इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने कहा कि आरा शहर का सौभाग्य है, जहां खुर्शीद आलम जैसे विद्वान शिक्षक से सिविल सेवा एवं शिक्षक की तैयारी कराया जा रहा है। यहां से हजारों छात्र-छात्रा अपने जीवन में सफल हो चुके हैं। सचिव शमशुल होदा (सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक) ने टोटल कंसेप्ट के सभी अभ्यर्थियों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर सदस्यों में मो.जसीम इकबाल, डॉ. सोनी गुप्ता, आकांक्षा, गीतांजलि, श्रेया, श्रद्वा, गरिमा, सुलेखा, अतहर शमीम, अहमद रजा, मो. वारिश, सरोज, सुनीता, विकास गुप्ता सहित कई मौजूद थे। संविधान दिवस के मौके पर संपूर्ण कृतिमान एक आसरा ने विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन कराया, जिसमें “लोकतंत्र में संविधान की भूमिका” शीर्षक पर स्वतंत्र निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रथम पुरस्कार चंदा कुमारी, द्वितीय पुरस्कार रीमा कुमारी (बीपीएससी अभ्यर्थी) एवं तृतीय पुरस्कार जूही परवीन (पियनिया) को दिया गया।

वहीं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन शीर्षक “अंबेडकर की संवैधानिक यात्रा” पर हुआ, जिसमें प्रथम पुरस्कार श्रेया सिंह, द्वितीय पुरस्कार हाफिज मो. कासिफ रजा, (शिक्षक अभ्यर्थी सीटेट) एवं तृतीय पुरस्कार डॉ. सोनी गुप्ता (सीटेट अभ्यर्थी एवं सिविल सेवा अभ्यर्थी) को दिया गया।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
aman singh
sambhavna

Most Popular

Don`t copy text!