Complaint- पीरो थाना हिरासत में शोभा देवी मौत का मामला
थानेदार सहित सभी पुलिस कर्मियों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप
खबरे आपकी आरा/पीरो। पीरो थाना कस्टडी में शोभा देवी की मौत के मामले में कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। उसमें पीरो थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष सहित पांच पुलिस कर्मियों पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। परिवाद शोभा देवी के पुत्र प्रकाश कुमार उर्फ नीतू द्वारा दायर किया गया है।
Complaint-परिवाद में तत्कालीन थानेदार अशोक कुमार चौधरी, दारोगा रामकुमार हेंब्रम, महिला सिपाही नैना, प्रियंका और खूशबू पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही खाना नहीं देने का आरोप भी लगाया गया है। कहा गया है कि आठ सितंबर की रात 12 बजे सभी पुलिस कर्मी दीवार फांदकर उसके घर में घुस गये और दोनों मां-बेटे को पकड़ लिया गया। मोबाइल छीन लिया गया और गंदी-गंदी गालियां दी गयी।
पढ़ें- एसडीपीओ के जांच रिपोर्ट पर एसपी ने की कार्रवाई,दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा करने की मांग
उसके बाद दोनों को थाने लाया गया, जहां शोभा देवी द्वारा बिना वारंट पकड़ कर लाये जाने की बात कहने पर उसके साथ मारपीट की गयी। दो-तीन दिन तक खाना नहीं दिया गया। दवा भी नहीं दी जा रही थी। दवा मांगने पर महिला सिपाहियों द्वारा गाली दी जा रही थी। परिवाद में मारपीट कर और गमछा से गला में फंदा डाल शोभा देवी की हत्या करने का आरोप लगाया गया है।
पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह
पढ़ें- जब काशी विश्वविद्यालय को अस्पताल बना देने की धमकी दी थी गवर्नर ने..