आरा। शाहपुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जुल्फिकार अली प्यामी की मुश्किलें बढ़ सकती है।कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ शाहपुर नगर पंचायत के संवेदक ललन पासवान के द्वारा एससी-एसटी एक्ट के तहत एससी-एसटी थाना आरा व भोजपुर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी गयी है।
बकरी चोरी की घटना के बाद मचाया उपद्रव-दो गांवों के बीच तनाव-चार हिरासत में
ललन पासवान ने दिए आवेदन में शाहपुर के कार्यपालक पदाधिकारी जुल्फिकार अली प्यामी पर जाती सूचक शब्दों के साथ गाली-गलौज करने,जख्मी करने की नीयत से धक्का देकर गिराने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में ललन पासवान ने कहा कि शाहपुर नगर पंचायत में पूर्व में कई काम उनके द्वारा कराया गया है नगर पंचायत शाहपुर में ठीकेदारी के संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी से बात करने गया था कि कार्यपालक पदाधिकारी भड़क गये और ऑफिस में ही उक्त घटना को अंजाम दिया।
नही रहे शाहपुर के भगवान डॉ कल्याण कुमार-पटना एम्स अस्पताल में ली अंतिम सांसे- क्षेत्र में शोक की लहर
इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी जुल्फिकार अली प्यामी ने इसे मनगढ़ंत कहानी बतलाया।कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत दवाब बनाने के लिये उनपर आरोप लगाया गया है इस संबंध में उक्त संवेदक से किसी प्रकार की बातचीत नही हुई है जांच के दौरान सबकुछ साफ हो जायेगा।