Saturday, April 12, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर में आज यज्ञ की पूर्णाहुति, धर्म सम्मेलन व सांस्कृतिक संगीत...

शाहपुर में आज यज्ञ की पूर्णाहुति, धर्म सम्मेलन व सांस्कृतिक संगीत कार्यक्रम

शाहपुर नगर पंचायत के मिश्रवलिया रोड बालपर आयोजित अखिल अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन में देश भर से सैकड़ों संत और धर्माचार्य धर्म सम्मेलन मंच की शोभा बढ़ाएंगे। भोजपुरी के कई लोकप्रिय गायक सांस्कृतिक संगीत कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

Shahpur today: शाहपुर नगर पंचायत के मिश्रवलिया रोड बालपर आयोजित अखिल अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन में देश भर से सैकड़ों संत और धर्माचार्य धर्म सम्मेलन मंच की शोभा बढ़ाएंगे।

  • हाइलाइट्स: Shahpur today
    • भोजपुरी के लोकप्रिय गायक भरत शर्मा, गोपाल राय, विनय मिश्रा सहित कई कलाकार सांस्कृतिक संगीत मंच की शोभा बढ़ाएंगे।

Shahpur today आरा/शाहपुर: आज, 12 अप्रैल, शनिवार को, श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति के पावन अवसर पर संतों की भूमि शाहपुर को पूज्य संत जीयर स्वामी जी महाराज के सनिध्य में अखिल अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन की मेजबानी का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। महायज्ञ के साथ इस सम्मेलन का आयोजन, शाहपुर के लिए निश्चित रूप से एक दोहरी उपलब्धि है। साथ ही सांस्कृतिक संगीत कार्यक्रम में भोजपुरी के लोकप्रिय गायक भरत शर्मा, गोपाल राय, विनय मिश्रा सहित कई कलाकार मंच की शोभा बढ़ाएंगे।

BK

यह एक ऐतिहासिक क्षण है जब शाहपुर इस धर्म सम्मेलन के दौरान वैश्विक संवाद का केंद्र बनेगा। देश के कोने-कोने से आए संत और धर्माचार्य वैष्णव धर्म के मानव जीवन में महत्व पर चर्चा करेंगे और वैष्णव संप्रदाय के व्यापक दृष्टिकोण पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। यह आयोजन न केवल महायज्ञ की सफलता का प्रतीक है, बल्कि शाहपुर के लिए एक अद्वितीय उपलब्धि भी है। शाहपुर नगर पंचायत के मिश्रवलिया रोड बालपर आयोजित अखिल अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन में देश भर से सैकड़ों संत और धर्माचार्य धर्म सम्मेलन मंच की शोभा बढ़ाएंगे। सम्मेलन दोपहर दो बजे से शुरू होकर देर शाम तक चलेगा, जो शाहपुर के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

महायज्ञ की पूर्णाहुति के पावन अवसर पर आयोजित धर्म सम्मेलन एवं सांस्कृतिक संगीत कार्यक्रम को सफल बनाने में यज्ञ समिति के अध्यक्ष विजय सिंह, उपाध्यक्ष शारदानन्द सिंह उर्फ गुड्डू यादव, कोषाध्यक्ष सत्यदेव पांडेय, सचिव शिवपर्शन यादव, मीडिया प्रभारी रवि यादव, समाज सेवी हीरा ओझा, देवदिनेश ओझा, हरेराम ओझा, किशुन जी, राकेश यादव, वार्ड पार्षद संजय चतुर्वेदी, मंटू ओझा, मुन्ना तिवारी, बंटी पांडेय, राकेश यादव, निशु राय,सोनू राय, मुनमुन राय , मोहन पांडेय, अंकित पांडेय, धन पांडेय, अजाद गुप्ता, रामदुलार यादव, मुन्ना यादव, राजू धानुक, वार्ड पार्षद संजय चतुर्वेदी, वार्ड पार्षद मनोज पासवान, प्रतिनिधि भुटेली महतो, वार्ड पार्षद कामेश्वर राज, संजय गुप्ता, हरेन्द्र पंडित, शमशेर बहादुर पांडेय, प्रदूमन पांडेय, दीपक पांडे, मनीष यादव सहित कई गणमान्य लोग प्रमुख रूप से लगे है।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular