Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानसिविल कोर्ट के अधिवक्ता शशि भूषण गुप्ता का निधन, शोक

सिविल कोर्ट के अधिवक्ता शशि भूषण गुप्ता का निधन, शोक

जिले के अधिवक्तों ने जतायी शोक संवेदना

Dipak singh
संघ के जिला सचिव विद्या निवास सिंह उर्फ दीपक 

बिहार आरा। सिविल कोर्ट, आरा के अधिवक्ता शशी भूषण गुप्ता उर्फ सुनील गुप्ता का गुरुवार की सुबह ह्रदय गति रूक जाने के कारण निधन हो गया है। सदर अस्पताल ले जाने के दौरान उन्होंने दमतोड दिया। सूचना पाकर जिला बार एसोसिएशन के सचिव विद्या निवास सिंह उर्फ दीपक दिवंगत अधिवक्ता के घर पहुंचे तथा अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया

आरा शहर में लाॅक डाउन की खुलेआम उड रही धज्जियां

संघ के जिला सचिव ने दिवंगत अधिवक्ता के पुत्र आशुतोष कुमार को अनुदान राशि के रूप में 20 हजार रुपया प्रदान किया। अधिवक्ता शशि भूषण गुप्ता उर्फ सुनील गुप्ता के निधन पर जिले के अधिवक्ताओं ने उदय नारायण प्रसाद, जयन्त सिंह, पीपी नागेश्वर दुबे, विनोद सिंह, अरशद मो. जफर, शम्भू शरण, केपी गुप्ता, रामबाबू प्रसाद, रीना, प्रशांत रंजन, जुगेश्वर प्रसाद उर्फ हीरा, दीपक, यशवंत, पप्पू पाण्डेय, गोल्डन, भारत भूषण चौबे, सुनील सिंह, अमित कुमार ‘बंटी’, वीरेन्द्र राय योगेंद्र प्रसाद, दिवाकर सिंह, अरुण सिंह, राघवी, अंजू सिंह, राजेश राय, संजय कुमार केशरी, आनन्द मोहन, मनोज, अक्षय लाल, अभिषेक, अंजय, विमल सिंह, दशरथ साह, सुधीर जी सहाय ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular