Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरआरा जेल में फिर लावारिस हालत में फेंके गये मोबाइल व चार्जर

आरा जेल में फिर लावारिस हालत में फेंके गये मोबाइल व चार्जर


आरा जेल में बाहर से मोबाइल व गांजा फेंके जाने का नहीं थम रहा सिलसिला

बिहार:आरा स्थानीय जेल में बाहर से मोबाइल व गांजा (ganja in Ara jail) सहित आपत्तिजनक सामान फेंके जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। गुरुवार की रात भी जेल में मोबाइल और चार्जर फेंक दिये गये। हालांकि शुक्रवार की सुबह मोबाइल बरामद कर लिये गये। ऐसे में मोबाइल बंदियों के हाथ नहीं लग सका। इस बार तीन मोबाइल व दो चार्जर बरामद किये गये हैं। इसे लेकर कारा प्रशासन द्वारा टाउन थाने में सनहा दर्ज कराया गया है।

शुक्रवार की सुबह चांदमारी चक्कर के दौरान मिले तीन मोबाइल

आरा में बर्थडे पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों को बदमाशों ने मारी गोली, एक की मौत

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

कारा प्रशासन के अनुसार शुक्रवार की सुबह कक्षपाल कौशल कुमार और प्रभारी उच्च कक्षपाल अंजनी कुमार सिन्हा को चांदमारी चक्कर के दौरान दक्षिणी मुख्य पैरिमीटर वॉल से सटे वार्ड नंबर-23 के पीछे कपड़े की पोटली मिली। जांच के दौरान पोटली से तीन मोबाइल और दो चार्जर मिले।

बता दें कि जेल में अक्सर बाहर से मोबाइल व गांजा (ganja in Ara jail) सहित अन्य सामान फेंक दिये जाते हैं। अभी एक सितंबर को ही जेल से 80 ग्राम गांजा और 23 अगस्त को तीन मोबाइल बरामद किये गये थे। इससे पहले भी क ई बार इस तरह के प्रयास किये छा चुके हैं। हालांकि कि कारा प्रशासन की सख्ती और सक्रियता के कारण अक्सर सामान बंदियों तक पहुंचने से पहले ही जब्त कर लिया जा रहा है।

Facebook – दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की पिटाई

नशा मुक्त भारत अभियान के पहले चरण में ‘कोटपा-2003’ के धाराओं के उल्लंघन करने वालोंं पर होगी सख्त कार्रवाई

शाहपुर आलू व्यवसायी पिंकू गुप्ता के छोटे भाई भरत कुमार गुप्ता को उसके ममेरे भाई ने ही मारी थी गोली

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular