केन्द्र बिन्दु व उसके आसपास के इलाके को बनाया गया कंटेनमेंट जोन
शहर के महाराजा हाता वार्ड नं.-17 के आसपास का इलाका कंटेनमेंट जोन
कोरोना से संक्रमित सभी व्यक्तियों को आईसोलेशन सह ट्रीटमेंट सेंटर में रखा गया
आरा। भोजपुर जिले में पाये गये कोरोना वायरस से संक्रमित 07 व्यक्तियों के निवास क्षेत्र को केन्द्र बिन्दु मानते हुए कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं, जो निम्न प्रकार है। आरा नगर क्षेत्र के मुहल्ला गौसगंज वार्ड नं.-2 अंतर्गत आरा गांगी पुल से गांगी बांध होते हुये बिन्दटोली मोड तक, बिन्दटोली मोड़ से मारूति नगर लकड़िया पुल होते हुये सिंगही सीमा तक, सिंगही सीमा से आरा सिन्हा रोड स्थित पेट्रोल पम्प तक तथा पेट्रोल पम्प से गांगी पुल तक के परिधि वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है।
वही सोनारपट्टी, वार्ड नं.-6, सब्जी मंडी रोड, राजाबाजार, बिहियां के पूरब में महथिन मंदिर कोड के पास बिहियां गांव के बाहर तक, पश्चिम में फिनगी गुमटी एवं तीयर पथ, उत्तर में धरहरा पुल काली मंदिर के पास तक तथा दक्षिण में यूनाइटेड बैंक, बिहियां के पास तक के परिधि वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
शहर के मौलाबाग, पकड़ी (नाला रोड), वार्ड नं.-13 के आसपास का ईलाका कंटेनमेंट जोन
आरा नगर क्षेत्र के मुहल्ला मौलाबाग, पकड़ी (नाला रोड), वार्ड नं.-13 अंतर्गत पकड़ी चौक से एसबी कॉलेज होते हुये मौलाबाग दुर्गा मंदिर तक, मौलाबाग दुर्गा मंदिर से गायत्री मंदिर चौक होते हुये एसपी कार्यालय के बगल से बन्दोबस्त कार्यालय तक तथा बन्दोबस्त कार्यालय से जज मोड होते हुए पकड़ी चौक तक के परिधि वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
कोईलवर प्रखंड के जमालपुर भी बना कंटेनमेंट जोन
कोईलवर प्रखंड के जमालपुर ग्राम के पूर्व में हरिपुर, पश्चिम में नारायणपुर का टोला, उत्तर में महादेव मानाचक तथा दक्षिण में हरिपुर तक के परिधि वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है।
कोरोना पॉजिटिव सफाई कर्मी सोमवार को भी करती रही ड्यूटी
आरा नगर क्षेत्र के मुहल्ला महाराजा हाता वार्ड नं.-17 अंतर्गत आरा क्लब मोड से त्रिभुआनी कोठी मोड़ तक, त्रिभुआनी कोठी से जैन कॉलेज होते हुये कतीरा मोड़ तक, कतीरा मोड से बजाज शोरूम मोड तक तथा बजाज शोरूम मोड से आरा क्लब मोड तक के परिधि वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है। कोरोना से संक्रमित सभी व्यक्तियों को आईसोलेशन सह ट्रीटमेंट सेंटर में देखरेख में रखा जा रहा है।