Friday, November 22, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानकोरोना वायरसः जनता कर्फ्यू के दौरान बजाई गई थाली

कोरोना वायरसः जनता कर्फ्यू के दौरान बजाई गई थाली

compress

लोगो ने घरों की छतों पर थाली, घंटी, शंख आदि बजाकर एकजुटता का परिचय दिया

compress

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोगों ने घरों में बजाई थाली

बिहार आरा। कोरोना वायरस को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार की शाम जैसे ही घड़ी में 5 बजा। वैसे ही लोग अपने बच्चो के साथ घरों की छतो पर एकत्रित हो गये। इस दौरान लोगो ने पर जमकर थाली, ढोल, मृदंग शंख, घंटा, झाल आदि बजाया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे हाथ में झाल व घंटे लेकर बजाते दिखे। पूरा इलाका ढोल, नगाड़ा, घंटी, शंख आदि की आवाज से गुंजायमान हो गया। मानो पूरे देशवासी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एकजुट है।

Bell baby
Bell baby

शाहपुर: रविवार को शाम के पांच बजते ही मंदिरों की घंटियां व शंखनाद की ध्वनि से गूंज उठा पूरा क्षेत्र। कोरोना से बचाव के लिए कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों एवं अन्य सेवाओं के कर्मियों को अभिवादन के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान पर रविवार के दिन पांच बजते ही लोगों ने घरों के छत ऊपर खड़े होकर शंखनाद, ताली वादन एवं थाली बजाकर उनका आभार जताया। लोगों ने इस मुहिम के तहत पूर्व से ही अपने घरों के छतों एवं खिड़कियों पर जाकर अभिवादन स्वरूप शंखनाद किया। साथ ही साथ शाहपुर मेन रोड पर दुकानदारों ने भी अपने दुकानों के सामने शंखनाद कर कोरोना से लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों का अभिवादन स्वरूप ताली बजाई।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular