vaccination in Bhojpur-जिले में कुल 1, 23 हजार लाभार्थियो को कोविड टीका लगाने का रखा गया लक्ष्य
टीकाकरण महाअभियान के दौरान प्रथम तथा दूसरा डोज का दिया जाएगा टीका
आरा। सरकार द्वारा समय समय पर टीकाकरण महाअभियान जिले में चलाया जा रहा है। पुनः सरकार के द्वारा 17 सितम्बर को कोविड टीकाकरण महाअभियान संचालित किया जाएगा है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा जिला तथा प्रखण्डस्तरीय पदाधिकारी, सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला अनुश्रवण एवं मूल्याकण पदाधिकरी, डॉ. पंकज जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी स्वास्थ्य प्रबंधक इत्यादि को कोविड टीका महाअभियान को सफलतापूर्वक सम्पर्ण करवाने के लिए आवश्यक निर्देश विडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से दिया गया। समीक्षा उपरान्त निर्णय लिया गया है कि 17 सितम्बर को कोविड टीकाकरण महाअभियान अन्तर्गत जिले में कुल 1, 23,000 लाभार्थियो को कोविड टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया हैं।
पढ़ें- एसडीपीओ के जांच रिपोर्ट पर एसपी ने की कार्रवाई,दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा करने की मांग

कोविड टीकाकरण महाअभियान को प्रथम तथा दूसरा डोज का टीका दोनों दिया जायेगा। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी आवश्यक तैयारी का भी जायजा लिया गया है, तथा पर्याप्त संख्या एवं आवश्यकतानुसार सत्र स्थल तैयार करने का निर्देश जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को दिया गया है। कोविन पोर्टल पर लाभार्थियों के पंजीकरण सत्यापन एवं आंकडो के संधारण हेतु आवश्कतानुसार बाहर से Hired कर Verifier को विभागीय निर्देशानुसार रखा रखे जाने का भी निर्देश स्वास्थ्य संस्थान के संबंधीत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक को दिया गया तथा सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी तथा जिले में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया है।
vaccination in Bhojpur – जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के नांगरिको से अपील
कोविड टीका नहीं लेने पर कोविड से लड़ने की रोक प्रतिरोध क्षमता कम हो सकती है तथा अन्य किसी बीमारी से ग्रसीत भी हो सकते है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के नांगरिको से अपील किया गया है कि वैसे व्यक्ति जिनके द्वारा कोविड का प्रथम टीका अभी तक नहीं लिया गया है। अविलम्ब कोविड का प्रथम टीका महाअभियान में लेना सुनिश्चित करेगें तथा वैसे लाभार्थी जिनके द्वारा कोविड का प्रथम डोज का टीका 84 दिन पूर्व ले चुके है। वैसे लाभार्थी कोविड का दूसरे डोज का टीका लेना सुनिश्चित करेगे तथा रोग प्रतिरोध क्षमता बरकार रह सकें।
पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह
पढ़ें- जब काशी विश्वविद्यालय को अस्पताल बना देने की धमकी दी थी गवर्नर ने..



