Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यcovid-19भोजपुर में कोविड टीकाकरण महाअभियान आज

भोजपुर में कोविड टीकाकरण महाअभियान आज

Covid vaccine is necessary-कोविड टीकाकरण में आधार कार्ड के अलावे अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र भी होगें मान्य

खबरे आपकी आरा। सरकार द्वारा समय-समय पर कोविड टीकाकरण महाअभियान जिले में चलाया जा रहा है। पुनः सरकार द्वारा कोविड टीकाकरण विशेष महाअभियान 7 नबम्बर को चलाया जाना है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी जिसमें सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला मूल्याकरण तथा अनुश्रवण एवं मूल्याकण पदाधिकारी, सभी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, अस्पताल प्रबंधक का कोविड टीकाकरण विशेष महाअभियान के तैयारों का समीक्षा विडियो कोन्फ्रेन्स के माध्यम से किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से प्रर्याप्त संख्या में कोविड टीकाकरण स्थल बनाये जाने तथा प्रर्याप्त मानवबल कोविड टीकाकरण स्थल पर उपलब्धता सुनिश्चत किये जाने का निर्देश सभी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारीयों तथा संबंधीत प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक तथा अस्पताल प्रबंधक को दिया गया।

Covid vaccine is necessary-छठ पर्व में धर आने वाले को कोविड का टीका जरुरी

जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन , जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सभी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जिले के वैसे लाभार्थी जिसके द्वारा प्रथम डोज अथवा द्वितीय डोज का कोरोना टीका, अन्य राज्यों तथा अन्य जिलों से छठ पर्व में धर आने वाले सभी व्यक्तियों जिसके द्वारा कोविड का टीका प्रथम तथा द्वितीय डोज का नहीं लिया गया। आवश्यकतानुसार कोविड का प्रथम तथा द्वितीय का कोरोना का टीका लगवाना सुनिश्चित करेगे, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत सभी चिकित्सा पदाधिकारीयों को कोविड टीकाकरण स्थल स्तरवार चिकित्सों को अनुश्रवण करने हेतु निर्देश दिया जाय एवं जिन चिकित्सा पदाधिकारी तथा स्वास्थ्य कर्मी द्वारा कोविड टीकाकरण के कार्य में रूची नहीं लेते है। वैसे चिकित्सा पदाधिकारी तथा स्वास्थ्य कर्मी पर कारवाई करने हेतु आरोप पत्र गठित हुए पत्र जिला को भेजे ताकि आवश्यक कार्रवाई किया जा सकें ।

आधार कार्ड के अलावे अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र भी होगें मान्य

Covid vaccine is necessary-जिला पदाधिकारी द्वारा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि वैसे गर्भवती महिलाओं या दिव्यांग अथवा गंभीर बीमारी से ग्रसित एवं अन्य वैसे सभी लोग जिनके पास कोई भी पहचान पत्र नहीं है। इन सभी को चिन्हित कर कोविड टीका लगवाया सुनिश्चत किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि आधार कार्ड के अलावा अन्य पहचान पत्र भी कोविड टीका के लिए अन्य पहचान-पत्र भी मान्य होगे साथ ही साथ जिला पदाधिकारी एव सिविल सर्जन द्वारा विडियो काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को स्पष्ट किया गया है कि जिले में प्रर्याप्त मात्रा में कोविड टीका उपलब्ध है, साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश है कि जिलास्तरीय पदाधिकारी कोविड टीकाकरण विशेष महाअभियान में संबंधीत स्वास्थ्य संस्थानों का भ्रमण करेगे तथा संध्या में भ्रमण उपरान्त संबंधीत स्वास्थ्य संस्थानों का उपलब्धी रिपोर्ट जिला को समर्पित करेगें।

Covid vaccine is necessary
Covid vaccine is necessary

महाअभियान अन्तर्गत 1 लाख लाभार्थीयों को टीका लगाया जायेगा

Covid vaccine is necessary 7 नवम्बर को होने वाले विशेष महाअभियान अन्तर्गत एक लाख से अधिक टीके लगवाये जाने का लक्ष्य हैं। वर्तमान में भोजपुर जिले में प्रथम डोज का टीका 12, 97, 397 तथा द्वितीय डोज का टीका 39, 4734 अर्थात कुल टीका 16, 92,131 लाख टीका जिले में लगाया जा चुका हैं । जिले के स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी , जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सिविल सर्जन तथा जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जिले के लागों द्वारा कोविड का टीका नहीं लिया गया है उन्हें कोविड का टीका लगाना अनिवार्य है ताकि कोरोना से लड़ने की रोगप्रतिरोध क्षमता बनाया जा सकें अन्यथा किसी भी समय गंभीर रोग तथा कोरोना से ग्रसीत हो सकते हैं साथ ही साथ सभी चिकित्सों द्वारा स्पष्ट किया गया है, कि वैसे लाभार्थी जिनके द्वारा कोविड का प्रथम डोज का टीका 84 दिन पूर्व लिया जा चुका है। वैसे लाभार्थी कोविड को दूसरे डोज का टीका लेना सुनिश्चित करेगे तथा रोग प्रतिरोध क्षमता बरकार रह सकें।

जिला पदाधिकारी द्वारा भोजपुर जिलेवासियो तथा छठ पर्व में आये अन्य राज्यों तथा जिलों से आये व्यक्ति तथा लाभार्थी से अनुरोध किया गया है कि कोरोना से अपने तथा अपने परिवार को बचाने हेतु सभी व्यक्ति जिसके द्वारा कोविड का टीका प्रथम तथा द्वितीय डोज का नहीं लिया गया है तथा ऐसे लाभार्थी जिसके द्वारा कोविड का प्रथम डोज का टीका 84 दिन पूर्व लिया गया था वैसे व्यक्ति तथा लाभार्थी कोविड टीकाकरण महाअभियान 7 नबम्बर को अपने निकट के कोविड टीकाकरण स्थल स्तर पर टीकाकरण लगवाना सुनिश्चित करेगें।

- Advertisment -

Most Popular