Tuesday, April 22, 2025
No menu items!
HomeNewsपिरो बीडियो द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के खिलाफ भाकपा-माले ने किया...

पिरो बीडियो द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के खिलाफ भाकपा-माले ने किया प्रदर्शन

भाकपा माले ने पीरो बीडीओ व मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
आरा।पीरो । प्रधानमंत्री आवास योजना में कथित तौर पर खुलेआम ली जा रही रिश्वत व रिश्वत नही देने वालों को योजना के लाभ से वंचित किए जाने के मामले को लेकर भाकपा-माले की पीरो अंचल इकाई द्वारा बीडीओ व मुख्य मंत्री का पुतला दहन किया गया ।

पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह, भाकपा-माले सचिव संजय सिंह, शिव प्रकाश रंजन व मनीर आलम के नेतृत्व में पुतला दहन के दौरान नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों से रिश्वत के रूप में 20 हजार रूपए वसूले जा रहे हैं रिश्वत नहीं देने वालों को आवास योजना के लाभ से वंचित कर दिया जा रहा है । इसके खिलाफ आवाज उठाने पर बीडीओ द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है ।

Bharat sir
Bharat sir

बीडीओ कार्यालय में तालाबंदी कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने चटकायी लाठी, भाजपा नेता सहित आधा दर्जन लोग जख्मी तीन लोगों को पुलिस ने भेजा जेल

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

भाकपा-माले नेताओं ने कहा कि सरकार आवासहीन, अतिनिर्धन, समाज के सबसे लाचार परिवारों को पक्का मकान बनाने के लिए कल्याणकारी योजना चला रही है लेकिन इस योजना में भ्रष्टाचार का नंगा नाच हो रहा है । बगैर पैसा लिए किसी भी परिवार को आवास योजना का लाभ नहीं जा रहा है

बीडीओ ने भाजपा नेता सहित चार लोगों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी 
इसके लिए अनेक तरीके अपनाए जा रहे हैं। लाभुकों सूची में नामो की हेरा फेरी उपर के नीचे, नीचे के उपर, गरीब को अमीर ,अमीर को गरीब पक्का को कच्चा ,कच्चा को पक्का मकान बताकर रिश्वत के आधार पर वास्तविक हकदारों को कल्याणारी योजना लाभ से वंचित किया जा रहा है।

मौके पर दिनेश्वर राम, दूधनाथ राम,अरूण कुमार सिंह, सन्नी पासवान, विनोद कुमार निराला, विकास कुमार,अजय कुमार राम, इंद्र देव यादव,सवरू सिंह, राजबली सिंह, काशीनाथ राम, अविनाश कुमार, आशुतोष कुमार, जितेंद्र यादव, राम बाबू चंद्रवंशी, देवराज सिंह, डिप्टी खरवार ,मोहन मुसहर,उपेंद्र मुसहर,सर्वजीत राम, शिवजी यादव,श्री भगवान राम,गोपीचंद राम,बिरेंद्र सिंह, दशरथ यादव,हरेराम यादव,मोहन यादव,चन्देश्वर यादव,राम देव यादव,जवाहर यादव, ललन पासवान, अरूण राम, विजय राम,विजय महतो,कौशल वर्मा, सीताराम पासवान, धरमेन्दर राम, सिगासन साह,मुना चौधरी,जनार्दन राम,अंकित आनंद, सोनू,सरोज, राम अशिष पासवान, हीरालाल पासवान आदि मौजूद थे।

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular