cricket bhojpur – महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर चल रहा भोजपुर जिला सिनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच
गुरुवार का मैच बीसीए बल्लू बनाम बिहिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा
cricket bhojpur आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित जिला सिनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच बुधवार की सुबह एवेंजर्स क्रिकेट क्लब ग्रीन बनाम एक्सट्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब के बीच महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेला गया। मैच के उद्घाटन भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव दीपक कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
cricket bhojpur आज सुबह एवेंजर्स क्रिकेट क्लब ग्रीन के कप्तान नीतेश कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान नीतेश का यह निर्णय सही नहीं साबित हुआ। एवेंजर्स क्रिकेट क्लब पूरी टीम 135 रन पर ऑल आउट हो गई। एवेंजर्स क्रिकेट क्लब ओर से बल्लेबाजी करते हुए अंकुर ने 19 रन, निलेश ने 31 रन, अंकित ने 12 रन, ओम ने 11 रन, विवेक ने 21 रनों का योगदान दिया। एक्सट्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से बाजी करते हुए समरेश ने 30 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट, उज्जवल 27 रन देकर दो विकेट और राहुल ने 26 रन देकर कर दो विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उतरी एक्सट्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब ने 24 ओवर में तीन विकेट खो कर 137 रनो का लक्ष्य हासिल कर मैच सात विकेट से जीता लिया। एक्सट्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सौरभ ने 18 रन, अजित ने 30 रन, अनभ ने 37 रन, रूद्र प्रताप ने नाबाद 13रन विपूल ने नाबाद 17 रनों का योगदान दिया। एवेंजर्स क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए नितेश ने 23 रन देकर कर एक विकेट, विकास ने 16 रन देकर कर एक विकेट प्राप्त किया।
गुरुवार का मैच बीसीए बल्लू बनाम बिहिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा
मैच के अंपायर अशोक कुमार और रौशन सिंह थे। cricket bhojpur गुरुवार का मैच सुबह बीसीए बल्लू बनाम बिहिया क्रिकेट क्लब बल्लू के बीच महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा। इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत राय ने दी।
Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
Arrah Bhojpur – एसपी हर किशोर राय ने छह थानों में की नये थानाध्यक्षों की पोस्टिंग
Bhojpur SP – एसपी बोले: पेट्रोलिंग में किसी तरह की कोताही नहीं चलेगी
वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आयी पुलिस, अन्य की गिरफ्तारी को छापेमारी