Monday, April 21, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारबिहार में घूस लेकर फैसला देनेवाले भ्रष्ट डीसीएलआर पर कारवाई, सस्पेंड

बिहार में घूस लेकर फैसला देनेवाले भ्रष्ट डीसीएलआर पर कारवाई, सस्पेंड

DCLR of Danapur suspended: पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह की रिपोर्ट पर सामान्य प्रशासन विभाग ने आरोपी डीसीएलआर को सस्पेंड किया है। दरअसल, दानापुर के भूमि सुधार उप समाहर्ता इष्टदेव महादेव के खिलाफ बहुत सारी शिकायतें मिल रही थी। दाखिल खारिज में अनियमितता बऱतने और पैसे लेकर एक पक्षीय फैसला देने के आरोप लगे थे।

  • हाइलाइट:
    • भूमि सुधार उपसमाहर्ता के ऑपरेटर सुजीत की आलमिरा से मिले थे एक लाख रुपए
    • भूमि सुधार उपसमाहर्ता के ऑपरेटर सुजीत कुमार से जब पूछताछ की गई तो खुला राज
    • जमीन संबंधी केस के निपटारे के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता के निर्देश पर लिया था पैसा

DCLR of Danapur suspended: बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर के भ्रष्ट डीसीएलआर पर गाज गिरी है। घुस लेकर फैसला करने वाले भ्रष्ट डीसीएलआर को छानबीन के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। दानापुर के डीसीएलआर इष्टदेव महादेव के ऑफिस में छापेमारी के दौरान रिश्वत के एक लाख रुपए बरामद किए गए थे। अधिकारी के लिए कलेक्शन करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर पर भी कार्रवाई की गई है। वह पहले से जेल में है। डीसीएलआर पर एफआईआर दर्ज है जिसमें पुलिस की कार्रवाई चल रही है।

Bharat sir
Bharat sir

पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह की रिपोर्ट पर सामान्य प्रशासन विभाग ने आरोपी डीसीएलआर को सस्पेंड किया है। दरअसल, दानापुर के भूमि सुधार उप समाहर्ता इष्टदेव महादेव के खिलाफ बहुत सारी शिकायतें मिल रही थी। दाखिल खारिज में अनियमितता बऱतने और पैसे लेकर एक पक्षीय फैसला देने के आरोप लगे थे। इस शिकायत के बाद आरोपी अधिकारी के ऑफिस में छापेमारी की गयी तो ऑपरेटर सुजीत की आलमिरा में एक लाख रुपए मिले थे।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

पटना डीएम के आदेश पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता महादेव के खिलाफ विभिन्न शिकायतों की जांच अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर से कराई गई। .एसडीए द्वारा जांच के क्रम में भूमि सुधार उपसमाहर्ता के अलमीरा से एक लाख नगद बरामद किए गए। रुपए एक फाइल में रखे गए थे जिसके साथ संबंधित दस्तावेज बरामद हुआ था।

ऑपरेटर सुजीत कुमार से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बरामद राशि जमीन संबंधी केस के निपटारे के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता के निर्देश पर लिया गया था। छापेमारी के बाद पुलिस अधीक्षक दानापुर द्वारा 21 सितंबर को ही प्राथमिक्की दर्ज की गई है। अब सामान्य प्रशासनिक विभाग ने आरोपी अधिकारी इष्ट देव महादेव को निलंबित कर दिया है।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular