Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsआरा में पेड़ से लटका मिला अज्ञात युवक का शव- खुदकुशी की...

आरा में पेड़ से लटका मिला अज्ञात युवक का शव- खुदकुशी की आशंका

टाउन थाना क्षेत्र के बघउतपुर रोड में नहर के किनारे पेड़ से लटक रहा था शव

आरा। टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा-बघउतपुर रोड में नहर के किनारे सोमवार की शाम पेड़ से लटका एक युवक बरामद किया गया। शव एक रस्सी के सहारे पेड़ से लटका था। युवक द्वारा खुदकुशी किये जाने की आशंका जतायी जा रही है। हालांकि युवक की पहचान नहीं हो सकी है।

सपा के छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने जगदीशपुर नपं के मुख्यपार्षद पर लगाए गंभीर आरोप

BK

वहीं अज्ञात युवक का पेड़ से लटका शव देख इलाके में सनसनी मच गयी। सूचना मिलने पर नगर थाने के दारोगा रितेश दूबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उसके बाद शव को पेड़ से उतार पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा गया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

 भोजपुर एसपी सुशील कुमार द्वारा नवादा एवं जगदीशपुर थाना इंचार्ज सहित 18 थाना इंचार्जो के वेतन भुगतान पर रोक

मृत युवक की पहचान नहीं, छानबीन में जुटी टाउन थाना की पुलिस

पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में खुदकुशी ही लग रही है। मृत युवक की उम्र करीब 26-27 साल है। देखने से वह मजदूर लग रहा है। उसकी पहचान करायी जा रही है। पहचान होने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकती है।

राकेश गोस्वामी हत्याकांड का खुलासा-बहन के साथ देख कातिल बन गया दोस्त,कर दी हत्या

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular