Monday, January 20, 2025
No menu items!
HomeNewsदानापुर-पीडीडीयू रेलखंड: जमीरा हाल्ट अप लाइन पर घटी घटना

दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड: जमीरा हाल्ट अप लाइन पर घटी घटना

Youth Body at Jamira halt-आरा में ट्रेन से गिरकर सेंटिंग मिस्त्री की मौत, घर में मचा कोहराम

आरा स्टेशन एवं जमीरा हाल्ट के बीच अप लाइन पर गुरुवार की रात घटी घटना

Republic Day
Republic Day

खबरे आपकी आरा। दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा स्टेशन एवं जमीरा हाल्ट के बीच अप लाइन गुरुवार की रात ट्रेन से गिरकर सेंटिंग मिस्त्री की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा वार्ड नंबर-3 निवासी स्व.गोरा प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र प्रसाद है। वह पेशे से सेंटिंग मिस्त्री था।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Youth Body at Jamira halt-पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

इधर, मृतक के परिजन ने बताया कि वह रघुनाथपुर में करीब एक महीनों से सेंटिंग का काम करता था एवं चार-पांच पर दिन पर घर आया करता था। दीपावली में भी वह घर आया था। गुरुवार की शाम जब वह घर से बक्सर के रघुनाथपुर जाने के लिए जमीरा हाल्ट पर पैसेंजर ट्रेन पकड़ने गया था। उसी दौरान यह हादसा हो गया। शुक्रवार की सुबह जब स्थानीय ग्रामीण जमीरा हाल्ट के समीप गए तो उन्होंने उसके शव को जमीरा हाल्ट पर अप लाइन पर मृत अवस्था में पड़ा देखा। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना आरा रेल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आरा रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

Youth Body at Jamira halt

सूचना मिलते ही जिप सदस्य धनंजय यादव एवं जमीरा पंचायत के पूर्व सरपंच लालजी प्रसाद आरा सदर अस्पताल पहुंचे। दोनो लोगो ने मृतक के परिजनों से मिल उन्हें ढांढ़स बंधवाया। साथ ही उन्होंने तत्काल उचित मुआवजा देने की मांग भी की। जबकि दूसरी ओर जिप सदस्य धनंजय यादव ने आए दिन जमीरा हाल्ट के समीप ट्रेन दुर्घटना को देखते हुये उन्होंने जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस से गश्ती बढ़ाने की मांग की, ताकि घटनाएं कम हो सके।

बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी रेखा देवी, दो पुत्री नैना,अंशिका व दो पुत्र बालवीर एवं अंकुश है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतक की पत्नी रेखा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular