Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsकुंडवा शिव मंदिर के प्रांगण में हुई डीलर संघ की बैठक

कुंडवा शिव मंदिर के प्रांगण में हुई डीलर संघ की बैठक

आरा।शाहपुर – स्थानीय प्राचीन कुंडवा शिव मंदिर के प्रांगण में 10 अगस्त से 8 सूत्री मांग को लेकर प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर डीलर संघ की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलाब सिंह ने की। बैठक के दौरान डीलर संघ द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया गया।

जेल में बंद पत्रकार नवीन निश्चल हत्याकांड के मुख्य आरोपित की मौत

बैठक में कहा गया कि सरकार व प्रशासन द्वारा कोरोना के संक्रमण से डीलर को बचाने हेतु कोई उपाय नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर प्रदेश कमिटी एवं जिला कमिटी के आह्वान पर प्रखंड के सभी विक्रेता माह अगस्त का ई-चालान जमा नहीं करेंगे और न हीं अनाज का उठाव करेंगे।

 भोजपुर एसपी सुशील कुमार द्वारा नवादा एवं जगदीशपुर थाना इंचार्ज सहित 18 थाना इंचार्जो के वेतन भुगतान पर रोक

बैठक में डीलर की आठ सूत्री मांगों को रखते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाता है तब तक आगामी 10 अगस्त से सभी जनवितरण प्रणाली दुकानों के विक्रेता हड़ताल पर चले जाएंगे।बैठक में डीलर ठाकुर प्रसाद, उपेन्द्र ओझा, मोहन सिंह, अशोक साह, संत मिश्र, ढंनमन साह, रामदुलार सिंह, रामाकांत तत्वा, नर्वदेश्वर सिंह, अलगू साह, राजू तिवारी सहित सभी डीलर मौजुद रहे।

राकेश गोस्वामी हत्याकांड का खुलासा-बहन के साथ देख कातिल बन गया दोस्त,कर दी हत्या

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

- Advertisment -

Most Popular