Dedicated Covid-19 Center-23 कोरोना संक्रमित मरीज को भर्ती कर किया जा रहा इलाज
खबरे आपकी बिहार/आरा: कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए सदर अस्पताल के ओपीडी भवन में डेडीकेटेड कोविड-19 सेंटर (Dedicated Covid-19 Center) बनाया गया है। जहां कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। इसकी जानकारी कोविड-19 के नोडल पदाधिकारी सह सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने दी।
डॉ. सिन्हा ने बताया कि ओपीडी भवन में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 50 बेड का इंतजाम किया जा रहा है। अभी 34 बेड लगाए गए हैं। जल्द ही अन्य पेड़ों का इंतजाम कर लिया जाएगा। कोविड-19 वार्ड में अभी 23 कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। वैक्सीनेशन का कार्य लावारिस सेवा केंद्र परिसर में हो रहा है। जबकि आरटी पीसीआर जांच संस्कृति भवन में हो रहा है। अब सदर अस्पताल का माहौल पहले से ज्यादा अच्छा है। मरीज सुकून महसूस कर रहे हैं। सदर अस्पताल में विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु होगी बलों की प्रतिनियुक्ति
बता दे कि पहले कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती के लिए नशा मुक्ति वार्ड को कोविड-19 वार्ड बनाया गया था, लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ओपीडी भवन को डेडीकेटेड कोविड-19 सेंटर बनाया गया है।
पढ़े :- आरा सदर अस्पताल के सभी वार्ड फुल,मरीजों का फर्श पर हो रहा इलाज