Deep Narayan Tripathi के निधन पर जिले के कई लोगों ने व्यक्त की शोक संवेदना
खबरे आपकी आरा नगर निगम के वार्ड नंबर 8 के पूर्व वार्ड पार्षद सह अधिवक्ता Deep Narayan Tripathi दीप नारायण त्रिपाठी उर्फ पप्पू त्रिपाठी का असमायिक निधन हो गया। उनके निधन से लोगो में शोक की लहर दौड गई। उनका अंतिम संस्कार महुली स्थित गांगा नदी घाट पर किया गया। महुली घाट पर पहुंचकर कई लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।
पढ़ें – शाहपुर के ज्ञानस्थली स्कूल के समीप से दो माह पूर्व लूटी गई बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया
पढ़ें – आरा सर्किट हाउस के समीप आभूषण व्यवसायी को बंधक बना करीब साढ़े छह लाख के जेवर लूट
नेता प्रतिपक्ष अमित कुमार गुप्ता और बंटी ने बताया कि पप्पू भैया 2002 में सर्वप्रथम नगर परिषद का चुनाव जीते थे। 2007 में नगर निगम के गठन के बाद उनकी पत्नी आभा त्रिपाठी चुनाव जीती थी। पप्पू त्रिपाठी सिविल कोर्ट में अधिवक्ता (इनकम टैक्स) थे। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।
दीप नारायण त्रिपाठी को गंगा घाट पर कई लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया
श्रद्धांजलि देने वाले प्रमुख लोगों में अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी, अवधेश यादव (पूर्व महापौर), रंजीत सिंह, राजू कुशवाहा विजय चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि मुन्नू सिंह, दीपू तेली, मनीष कुमार, मुन्ना डिश आदि उपस्थित थे।
पढ़ें – पीरो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार को 80000 रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने रंगेहाथ दबोचा
पढ़ें – बिहार में दो पक्षो में हिंसक झडप, तीन की मौत-डीएम, एसपी समेत अन्य अफसरो ने संभाली कमान