व्यवसायियो ने भोजपुर डीएम को दिया ज्ञापन
आरा। कोरोना (कोविड-19) बीमारी का संक्रमण भोजपुर में काफी तेजी से फैल रहा है। इसके कारण सम्पूर्ण दुकानदार एवं व्यापारी वर्ग भयभीत है। इसको लेकर भोजपुर के समस्त दुकानदारो एवं व्यवसायियों ने सामूहिक रूप से व्यापारी व जनहित में यह निर्णय लिया है कि 10 दिन के लिये स्वेच्छा से सभी व्यापारी अपने अपने प्रतिष्ठान बन्द रखेंगे। यह बंद 10 जुलाई से 10 दिन (19 जुलाई तक) के लिए लागू रहेगा। ताकि कोरोना के बढ़ रहे चेन को तोड़ा जा सके।
प्रेम प्रसंग में फांसी लगाकर जाने देने की आशंका-छानबीन में जुटी पुलिस
कृषि व कृषि यंत्र एवं अति आवश्यक सामान की दूकान को छोड सभी दुकाने बंद करवाने की मांग की
इसको लेकर व्यवसायियो ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी भोजपुर को सौंपा है। दिए गए ज्ञापन में बंद के दौरान कृषि कार्य के लिए कृषि संबंधित दुकान, अति आवश्यक सामान की दुकान जैसे (किराना दुकान, दवा दुकान एवं सब्जी की दुकान) को खोलने की छूट देने को कहा है। साथ ही अति आवश्यक सामान की बिक्री करने वाले दुकानदार मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे।
बिहिया नप कर्मी समेत तीन हुए कोरोना संक्रमित- मचा हड़कंप
बक्सर-श्रीत्रिदंडी-देव-समाधी-स्थल-मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया