Friday, November 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरजमीन घेराबंदी को लेकर जमकर हुई मारपीट में दोनो पक्षो के 44...

जमीन घेराबंदी को लेकर जमकर हुई मारपीट में दोनो पक्षो के 44 नामजद आरोपी

Hariharpur-Shahpur Update:शाहपुर पुलिस ने 17 को भेजा जेल, एक दर्जन से ज्यादा घायल, आरोपियों के गिरफ्तारी को छापेमारी

खबरे आपकी Bihar/Ara/Hariharpur-Shahpur Update: शाहपुर थाना क्षेत्र के देवाइचकुंडी गांव में जमीन की घेराबंदी को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे एवं पूरा चाकू से जमकर मारपीट जिसमें दो दर्जन के करीब लोग जख्मी हो गए उबर पक्षों द्वारा 44 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 17 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में से एक पक्ष के सात जबकि दूसरे पक्ष के दस आरोपी शामिल है।

इधर घटना में जख्मी सभी को पुलिस के देखरेख में शाहपुर रेफरल अस्पताल में ईलाज को लाया गया। चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद एक दर्जन घायलों को आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने प्रमोद कुमार ने बताया कि देवाइचकुंडी गांव में सोमवार की सुबह यादव परिवार के लोग जमीन की घेराबंदी कर रहे थे। इसी दौरान बिंद लोगों ने इसका विरोध कर जमीन की घेराबंदी से मना कर लगे।

विपक्ष का कहना था कि उक्त जमीन सरकारी है उसे रास्ता बाधित होता था। पूर्व से भी इसका विवाद चला आ रहा है। घेराबंदी को लेकर दोनो पक्षों के विवाद बढ़ा। जिसके बाद मारपीट में तब्दील हो गई। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे व चाकू से मारपीट हो गई। एक पक्ष के अजय कुमार यादव एवं दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा एक-दूसरे पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसमें अजय कुमार यादव द्वारा 21 लोगों पर। जबकि दूसरे पक्ष द्वारा 23 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

सभी नामजद आरोपी थाना क्षेत्र के देवाइचकुंडी गांव के रहने वाले है। गिरफ्तार कांड संख्या 21/23 के आरोपियों में रोशनजीत यादव, अजय कुमार यादव, विकाश कुमार यादव, संजय यादव सत्येंद्र यादव, विकाश कुमार यादव एवं जयप्रकाश यादव शामिल हैं। जबकि कांड संख्या 22/23 के आरोपियों में से दस आरोपी मनजी चौधरी, लालाजी चौधरी, बच्चानन्द चौधरी, चंदन चौधरी, संजय चौधरी, राजकुमार चौधरी, वीरा चौधरी, अवधेश चौधरी, बबन चौधरी तथा रघुवंश चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular