Thursday, November 14, 2024
No menu items!
Homeकारोबारबजाज पल्सर एनएस 125 और सीटी 110 एक्स की हुई डिजिटल लॉन्चिंग

बजाज पल्सर एनएस 125 और सीटी 110 एक्स की हुई डिजिटल लॉन्चिंग


Bajaj Auto in Arrah-बजाज ऑटो के अधीकृत विक्रेता जय बजरंग बजाज में हुई लॉन्चिंग

आरा शहर के कतीरा स्थित बजाज ऑटो के अधिकृत विक्रेता जय बजरंग बजाज में शुक्रवार को बजाज के न्यू मॉडल पल्सर-125 एनएस एवं बजाज सीटी -110 एक्स की डिजिटल लॉन्चिंग हुई। इसकी जानकारी देते हुए जय बजरंग बजाज के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश रंजन उर्फ बबलू सिंह ने बताया कि बजाज पल्सर का नया अवतार एनएस 125 है। यह 125 सीसी सेगमेंट में अब तक की सबसे पावरफुल बाइक है। जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। इस बाइक की खासियत यह है कि इसमें 8.82 किलो वाट पावर, 11 एमएम टरक्य, रेयर नाइट्रिक मोनो सस्पेंशन एवं पुरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है।

Bijay

पढ़े : भोजपुरी भाषा और संस्कृति काफी समृद्ध रही है लेकिन अभी उसपर अपसंस्कृति का प्रहार तेज़

jhuniya -devi

पढ़े : चौकीदार को डरा घमकाकर गेट खुलवाना अपनी व रेल यात्रियों की मौत को आमंत्रण देना है

Bajaj Auto in Arrah उन्होंने बताया कि बजाज सीटी-110 एक्स का मॉडल भी काफी मजबूत है। साथ इस बाइक में तेल की भी बचत होती है। डिजिटल लॉन्चिंग के मौके पर पल्सर 125 एनएस की कई ग्राहकों द्वारा बुकिंग कराई गई। आने वाले लग्न और त्योहारों में इसकी जबरदस्त बिक्री होने की उम्मीद है।

पढ़े : पानी पीने के दौरान बेकाबू हुआ हाथी,एक युवक और गदहा को सूढ़ में लपेट पटक दिया

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
गोपाष्टमी

Most Popular