Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeकारोबारअलंकार ज्वेलरी हाउस में सोने एवं हीरे के गहनों की मेंकिंग पर...

अलंकार ज्वेलरी हाउस में सोने एवं हीरे के गहनों की मेंकिंग पर छूट

खबरे आपकी आरा। Alankar Jewelery House धनतेरस को लेकर शहर के बाजारों में चहल-पहल बढ गई है। दुकानदारों द्वारा ग्राहको को आर्कषक ऑफर दिए जा रहे हैं। शहर के गोपाली चौक स्थित अलंकार ज्वेलरी हाउस में भी गहरो की खरीदारी पर छूट मिल रही है।

पढ़ें:- ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल (बच्चेदानी के मुंह) के कैंसर से कैसे बचें?

Alankar Jewelery House- प्रोपराइटर अनिल कुमार गुप्ता

प्रोपराइटर अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि धनतेरस को लेकर डायमंड जड़ित ज्वेलरी की मेकिंग पर 20 प्रतिशत फ्लैट छूट तथा सोने के जेवर की मेकिंग पर 20 प्रतिशत छूट दिया जा रहा है। धनतेरस को लेकर सोने के 1 ग्राम से लेकर 10 ग्राम के सिक्के एवं चांदी के ब्राण्डेड सिक्के उपलब्ध हैं। इसके अलावे लक्ष्मी, गणेश, हनुमान, साईं बाबा समेत अन्य देवी-देवताओं की मूर्ति एवं बर्तन विभिन्न रेंज में उपलब्ध है। गहनो की भी अच्छी रेंज मंगाई गई है।

पढ़ें:- मुखिया के बॉडीगार्ड के पास से तीन पिस्टल, मैगजीन और 35 गोलियां बरामद

पढ़ें:- परिजनों ने कबूला गुनाह, बोले: फोटो भेज राजेश ने तुड़वा दी थी शादी,जेल गयी कातिल प्रेमिका 

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular