Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानसमाजसेवी के सौजन्य से वार्ड नंबर-9 में जरुरतमंद के बीच खाद सामग्री...

समाजसेवी के सौजन्य से वार्ड नंबर-9 में जरुरतमंद के बीच खाद सामग्री का वितरण

Distribution of manure material among the needy

लॉकडाउन फेज टू में सौ घरों में किया गया वितरण

रिपोर्टः मो. वसीम
आरा शहर के वार्ड नंबर-9 में समाजसेवी बबलू सिंह एवं उनके सहयोगियों द्वारा जरुरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान आटा, चावल, तेल समेत अन्य खाद सामग्रियों का घर-घर जाकर वितरण किया गया। समाजसेवी बबलू सिंह ने बताया कि सहयोगियों की मदद से खाद्य सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। जो गरीब तबके के लोग हैं। उन्हें लॉकडाउन में कुछ राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि आज से चार रोज पहले भी सौ घरों में खाद्य सामग्रियों का वितरण किया था। आज.पुनः दूसरी बार सौ घरों में खाद्य सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। यदि लॉकडाउन 3 मई से आगे बढ़ता है। तो आगे भी खाद्य सामग्री का वितरण होगा। सहयोगी के रूप में बबलू सिंह, मो. मोइनुलहक, आबिद अली, कलीम खान, मुन्ना, चन्दन, विशाल सहित अन्य थे।

Distribution of manure material among the needy

- Advertisment -

Most Popular