Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeस्वास्थ्यएचआईवी पीड़ितों के बीच पोषक आहार का वितरण

एचआईवी पीड़ितों के बीच पोषक आहार का वितरण

HIV victims in Ara-एड्स पीड़ितों के बीच पठन-पाठन एवं खाद्य सामग्री का हुआ वितरण नोडल पदाधिकारी डॉ प्रभात प्रकाश द्वारा किया गया वितरण

खबरे आपकी आरा शहर के सपना सिनेमा रोड में गुरुवार को बिहार नेटवर्क फॉर पीपुल लिविंग विथ एचआईवी एड्स सोसाइटी के अंतर्गत बिहान केयर एंड सपोर्ट सेंटर द्वारा एड्स से पीड़ित परिजन और उनके बच्चों के बीच सामग्री का वितरण किया गया। सदर अस्पताल के एआरटी सेंटर के नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रभात प्रकाश के द्वारा सामग्री का वितरण किया गया। बच्चों के बीच पढ़ने की सामग्री, फल, आटा, चावल, दाल, आलू और दवाइयों का वितरण किया गया।

पढ़ें- पार्टी में बना प्लान और शाम में गोलियों से भून दिया गया माले नेता का पुत्र

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पढ़ें- आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र पड़ोसी की पत्नी को भगा ले जाना वाला गिरफ्तार

HIV victims in Ara- एड्स पीड़ितों का काउंसलिंग कर किया जाता है जागरूक

HIV victims in Ara

संस्था के अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि यह संस्था कई वर्षो से काम कर रही है। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य वैसे मरीज जो दवा छोड़ दिए हैं, या उनको जानकारी का अभाव है।उन्हें कॉन्सलिंग किया जाता है।काउंसलिंग कर उन्हें जागरूक किया जाता है और जागरूक कर दवा लेने के लिए प्रेरित किया जाता है। इसको लेकर परवरिश योजना के तहत बच्चों को एक हजार तथा परिजनों को शताब्दी योजना के तहत 15 सौ रुपए की राशि सरकार द्वारा दिया जाता है।यह कार्यक्रम महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष अक्टूबर माह में महात्मा गांधी के जन्म के अवसर पर किया जाएगा।

कार्यक्रम में आरा सदर अस्पताल के एआरटी सेंटर के नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रभात प्रकाश नोडल पदाधिकारी, एआरटी सेंटर के विजय कुमार, फार्मासिस्ट रेणु कुमारी, सहायक आशुतोष कुमार उर्फ छोटू, गोविंदा, बिहार नेटवर्क फॉर पीपुल लिविंग विथ एचआईवी संस्था के सचिव पूजा मिश्रा, आरडब्ल्यू दिलीप कुमार, अविनाश कुमार, मुर्तजा हुसैन, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पूजा कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें-जिंदगी इम्तिहान लेती है… गाने वाले दारोगा दिलीप कुमार निराला की जिंदगी की शुरु हुई परीक्षा

ये भी पढ़ें-प्रेम प्रसंग और पैसे लेनदेन के बाद बातचीत बंद करने से नाराज युवक ने कथित प्रेमिका पर चलायी गोली

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular