Thursday, February 27, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरपीरोजिला जज ने पीरो व्यवहार न्यायालय का किया निरीक्षण

जिला जज ने पीरो व्यवहार न्यायालय का किया निरीक्षण

District Judge - Civil Court: जिला व सत्र न्यायाधीश भरत भूषण भसीन ने पीरो बार एसोसिएशन पहुंचकर पदाधिकारियों से मुलाकात की। बार एसोसिएशन की कमेटी की ओर से अंगवस्त्र और बुके दे उन्हें सम्मानित किया गया।

District Judge – Civil Court: जिला व सत्र न्यायाधीश भरत भूषण भसीन ने पीरो बार एसोसिएशन पहुंचकर पदाधिकारियों से मुलाकात की। बार एसोसिएशन की कमेटी की ओर से अंगवस्त्र और बुके दे उन्हें सम्मानित किया गया।

  • हाइलाइट : District Judge – Civil Court
    • बार एसोसिएशन द्वारा स्थानीय अधिवक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराया

आरा: जिला एवं सत्र न्यायाधीश भरत भूषण भसीन ने पीरो व्यवहार न्यायालय का सोमवार को औचक निरीक्षण किया। व्यवहार न्यायालय पीरो के नाजिर और सिरिस्तेदार संत कुमार सिंह ने प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश का स्वागत किया। मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह दल-बल के साथ मौजूद थे।

जिला व सत्र न्यायाधीश भरत भूषण भसीन ने पीरो बार एसोसिएशन पहुंचकर पदाधिकारियों से मुलाकात की। बार एसोसिएशन की कमेटी की ओर से अंगवस्त्र और बुके दे उन्हें सम्मानित किया गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

बार एसोसिएशन की कमेटी की ओर से स्थानीय अधिवक्ताओं की समस्याओं से भी अवगत कराया गया। सब जज रूपेश कुमार और मुंसफ कुंदन पासवान के अवकाश पर रहने के चलते जिला व सत्र न्यायाधीश से मुलाकात नहीं हो सकी।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular