Kayamnagar-Dharhara Road: भोजपुर के जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने सड़क निर्माण की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
- हाइलाइट्स: Kayamnagar-Dharhara Road
- कायमनगर-धरहरा सड़क चौड़ीकरण कार्य की समीक्षा: जिलाधिकारी ने दिए अहम निर्देश
आरा: जीरो माइल से धरहरा-कायमनगर तक सड़क चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। भोजपुर के जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने सड़क निर्माण की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी,आरा सदर को मार्ग में अवस्थित अतिक्रमण की मापी कराकर विधिवत सुनवाई के माध्यम से इसे अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया। साथ ही, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल को सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया।
उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर को इस कार्य का सतत अनुश्रवण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि कार्य सुचारू रूप से पूर्ण हो सके। समीक्षा बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, शाहाबाद पथ प्रमंडल, अनुमंडल पदाधिकारी (सदर आरा), अंचलाधिकारी (आरा सदर) समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।