Tuesday, May 13, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराडीएम ने कहा : निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

डीएम ने कहा : निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

Election work: भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में निर्वाचन संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई।

Election work: भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में निर्वाचन संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई।

  • हाइलाइट्स: Election work
    • डीएम ने निर्वाचन कार्यों को समय पर निष्पादित करने का दिए निर्देश

आरा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में निर्वाचन संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। बैठक में मतदाता सूची के अद्यतन, लिंगानुपात सुधार, युवा मतदाताओं के पंजीकरण, वरिष्ठ मतदाताओं के सत्यापन सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्वाचक सूची में लिंगानुपात सुधार के लिए सभी योग्य महिलाओं का फॉर्म-6 के माध्यम से शीघ्र पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए और बीएलओ ऐप के माध्यम से डिजिटाइजेशन कार्य पूरा किया जाए। विशेष अभियान के तहत 20 जनवरी 2025 से अब तक 16,965 महिला मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फॉर्म-6 प्राप्त किए गए हैं, जिससे जिले का लिंगानुपात 877 से बढ़कर 888 हो गया है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

जनसंख्या लिंगानुपात 907 के अनुरूप इसे और सुधारने हेतु सभी पात्र महिलाओं का पंजीकरण करने के निर्देश दिए गए। मतदाता सूची में महिलाओं की संख्या बढ़ाने के लिए जीविका दीदी, आंगनवाड़ी सेविका, डीलर, विकास मित्र और नगर निगम कर्मियों को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा। वे फॉर्म-6 एकत्र कर संबंधित बीएलओ या प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में जमा करेंगे।

युवा मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए कॉलेज, कोचिंग सेंटर और सिविल सोसाइटी के साथ समन्वय कर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया, जिससे 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवाओं का नाम निर्वाचक सूची में जोड़ा जा सके। इसके अलावा, 90 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले मतदाताओं का सत्यापन निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना द्वारा उपलब्ध ऐप के माध्यम से 25 फरवरी 2025 तक पूरा करने के निर्देश दिए गए।

मृत या स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटाने के लिए फॉर्म-7, तथा उम्र सुधार के लिए फॉर्म-8 भरने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने को कहा गया। सभी बीएलओ को नियमित अंतराल पर समीक्षा बैठक आयोजित करने और निर्वाचन कार्यों को समय पर निष्पादित करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाह कर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उप विकास आयुक्त भोजपुर, अपर समाहर्ता ,सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, आईसीडीएस डीपीओ, डीपीएम जीविका, सभी अवर निर्वाचन पदाधिकारी, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बीपीएम जीविका सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular