Bhojpur – DM – SP: बिहार सरकार ने 2010 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजकुमार एवं 2017 बैच के आइपीएस अधिकारी प्रमोद कुमार को पुन: भोजपुर डीएम व एसपी की बागडोर सौंप दी है।
- हाइलाइट : Bhojpur – DM – SP
- सामान्य प्रशासन विभाग एवं गृह विभाग की ओर से गुरूवार को अधिसूचना जारी
आरा: बिहार सरकार ने 2010 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजकुमार एवं 2017 बैच के आइपीएस अधिकारी प्रमोद कुमार को पुन: भोजपुर डीएम व एसपी की बागडोर सौंप दी है। इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग एवं गृह विभाग की ओर से गुरूवार को अधिसूचना जारी कर दी गई।
इससे पूर्व चार अप्रैल 2024 को चुनाव आयोग के आदेश पर राज्य सरकार ने डीएम राज कुमार को समाज कल्याण विभाग पटना के निदेशक व एसपी प्रमोद कुमार को यहां से स्थानांतरित करते हुए सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पटना के पद पर तैनात कर दिया गया था।
महेन्द्र कुमार को भोजपुर डीएम व नीरज कुमार सिंह को भोजपुर एसपी बनाया गया था
सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पटना के पद पर कार्यरत आईपीएस अधिकारी नीरज कुमार सिंह को भोजपुर एसपी की बागडोर सौंपी गई थी। इसके अलावा महेन्द्र कुमार को भोजपुर डीएम बनाया गया था।
इधर, आदर्श आचार चुनाव संहिता हटने के बाद पुन: राज्य सरकार ने डीएम राज कुमार एवं आइपीएस अधिकारी प्रमोद कुमार यादव को अगले आदेश तक के लिए भोजपुर डीएम एवं एसपी के पद पर पदस्थापित कर दिया है। जल्द से जल्द योगदान देने का आदेश दिया गया है।