cluster scheme in panchayats : भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के अध्यक्षता में चिन्हित प्रखंडों के पंचायतों में क्लस्टर योजना के तहत की जा रही कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की गई।
- हाइलाइट्स: cluster scheme in panchayats
- 15 जनवरी तक सभी क्लस्टर के कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश
आरा: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के अध्यक्षता में चिन्हित प्रखंडों के पंचायतों में क्लस्टर योजना के तहत की जा रही कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उन्होंने पंचायत सरकार भवन, जल जीवन हरियाली, जीविका के VO बिल्डिंग, बाल सुलभ आंगनवाड़ी केंद्र, सामुदायिक पुस्तकालय, खेल का मैदान,और अन्य कार्यों की प्रगति पर बिंदुवार विस्तृत चर्चा की गई।
समीक्षा के दौरान आरा सदर, पीरो और जगदीशपुर अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीरो, कोइलवर, जगदीशपुर, शाहपुर को निर्देश दिया गया कि 15 जनवरी तक सभी क्लस्टर के कार्यों को पूर्ण करते हुए इन क्लस्टरों में विभिन्न विभागों की योजनाओं का कैंप लगाकर बचे हुए लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाए।
डीएम तनय सुल्तानिया ने राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज,ककिला के कैंपस का सौंदर्यीकरण, लैब का कार्य पूर्ण करने, डिजिटल साइन बोर्ड संस्थापित करने, चिन्हित क्लस्टर के सभी पंचायत सरकार भवनों में आरटीपीएस काउंटर संचालित करने, डिजिटल साइन बोर्ड लगाने, आकर्षक वॉल पेंटिंग कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ. अनुपमा सिंह, सिविल सर्जन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, निदेशक, डी.आर.डी.ए., जिला कल्याण पदाधिकारी, डी.पी.ओ., आई.सी.डी.एस., डी.आई.ओ., एन.आई.सी., कार्यपालक अभियंता, भवन, पथ, ग्रामीण कार्य विभाग, पी.एच.ई.डी., लघु सिंचाई, एल.ए.ई.ओ., जिला जन संपर्क पदाधिकारी, डी.पी.ओ,मनरेगा, जिला खेल पदाधिकारी, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, जिला पर्यटन पदाधिकारी, डी.पी.एम,जिला स्वास्थ्य समिति, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जगदीशपुर, शाहपुर, कोईलवर, संदेश और पीरो, अंचलाधिकारी, जगदीशपुर, शाहपुर, कोईलवर, संदेश और पीरो तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।