Doctor missing – कड़क ठंड के मौसम में मरीजों की लगी रही सुबह से ही कतार
खबरे आपकी आरा। आरा सदर अस्पताल के ओपीडी भवन के रूम नंबर दो के हड्डी विभाग में शुक्रवार की सुबह से ही डॉक्टर (Doctor missing) नदारद दिखे। चिकित्सक के इंतजार में कड़क ठंड के बावजूद भी जिले के विभिन्न इलाको से आए मरीजों की लंबी कतारें लगी रही। इसके कारण उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
अस्पताल प्रबंधक बोले: हड्डी रोग के मरीजो को देखने के लिए दूसरे विभाग के चिकित्सक को दिया गया है निर्देश
भोजपुर से बड़ी खबर: पूर्व के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की ओपीडी के हड्डी विभाग में सुबह 8 बजे से करीब साढ़े 10 बजे तक चिकित्सक नदारद रहे। जिससे लोगों के बीच अफरातफरी का आलम रहा। हड्डी से संबंधित बीमारी से पीड़ित मरीज व लोग इधर-उधर भटकते देखे।
जब इस सिलसिले में अस्पताल प्रबंधक कौशल किशोर दुबे से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि शुक्रवार के दिन जिस चिकित्सक (Doctor) की ड्यूटी रहती थी। उन्होंने बिहार सरकार से वीआरएस ले लिया है। जिसको लेकर इंतजाम किया जा रहा है। इसके साथ ही अभी वर्तमान में जो सर्जरी विभाग के चिकित्सक डॉ. आशुतोष -2 वहां मौजूद हैं, उन्हें ही संबंधित बीमारी से पीड़ित मरीजों को देखने के लिए निर्देश दिया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री की जयन्ती पर बिहिया में राजकीय समारोह आयोजित
मिफीजेस्ट, एसीक्लोफेनाक दवायें Expire होने के बाद भी लायी जा रही थी उपयोग में