Monday, May 12, 2025
No menu items!
Homeस्वास्थ्यडाक्टर्स-डे पर 12 चिकित्सको को किया गया सम्मानित

डाक्टर्स-डे पर 12 चिकित्सको को किया गया सम्मानित

DoctorsDay पर 40 जरूरतमंदों के बीच मीनी दवा कीट वितरित

चिकित्सको के सम्मान से सेवा के अच्छे विकल्पः डा.दिनेश

youtube@KhabreApki
youtube@KhabreApki

आरा शहर के महादेवा हनुमान मंदिर के प्रांगण में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डाॅ. दिनेश प्रसाद सिन्हा ने की।इस मौके पर कोरोना काल और आपातकाल में पीड़ितों को उचित मार्गदर्शन तथा आवश्यक सेवा देने के लिए 12 चिकित्सकों को अंग वस्त्र, माला, हनुमान जी का फोटोग्राफ्स, पेन देकर सम्मानित किया गया।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व प्राचार्या, महिला कालेज प्रो. कमल कुमारी, वार्ड पार्षद रेखा जैन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कुलसचिव प्रो. ब्रजेश कुमार तथा वाइस चेयरमैन रेडक्रॉस डाॅ. निर्मल कुमार सिंह उपस्थित रहें। सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में डाॅ. प्रतीक कुमार, डाॅ. राजीव रंजन, डाॅ. विजय गुप्ता, डाॅ. मधुकर, डाॅ. बाला जी श्रीवास्तव, डाॅ. मदन मोहन द्विवेदी, डाॅ. केएन सिन्हा, डाॅ. दीपक कुमार, डाॅ. सुशील रुंगटा, डाॅ. सागर आनंद, डाॅ. आरआर प्रसाद, डाॅ. प्रियांशु शरण, डाॅ. लक्ष्मण प्रसाद, सौरभ श्रीवास्तव, ओम प्रकाश सिंह आदि रहे।

पढ़ें-गांवों में इंसानियत आज भी जिंदा है जहां लंगूर के दाह संस्कार हेतु पहुंचे सैकड़ों लोग

DoctorsDay के इस मौके पर कोविड-19 के बचाव हेतु यूथ फॉर सेवा की ओर से पर्यावरण प्रेमी आनंद कुमार तथा आदि सिंह आदि द्वारा 40 जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क मिनी दवा कीट वितरित किया गया। कार्यक्रम हनुमान जी की पूजा अर्चना एवं जय घोष से प्रारंभ हुआ। संचालित करते हुए डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने प्रथम जुलाई के महत्व पर डॉ. बिधान चंद्र राय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

National Doctor's Day
आरा शहर के महादेवा हनुमान मंदिर के प्रांगण में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर चिकित्सको को किया गया सम्मानित

आईएमए के सचिव डाॅ. मधुकर, डाॅ. प्रतीक कुमार, डाॅ. विजय गुप्ता, डाॅ. राजीव रंजन ने मंदिर समिति द्वारा सम्मान समारोह की भूरी- भूरी प्रशंसा की और कहा कि इससे समाज में अच्छा संदेश जाएगा, आपसी सदभाव बढ़ेगा और अच्छी स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में नारद मुनि तिवारी, अनूप कुमार, रविशंकर मिश्रा आदि की भूमिका सराहनीय रही। धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष नीरज कुमार केसरी ने किया।

पढ़ें-शादी कर किन्नर बहु ससुराल पहुंची तो सास के उड़े होश,नंदनी को देखने उमड़ी गांववालों की भीड़

खबरें आपकी‘ से विशेष बातचीत-बोली महिला चिकित्सक-सर्वाइकल कैंसर का भी टीका ले बच्चियां

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!