Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeNewsटायर फटने से मजदूरो से भरी मैजिक पलटी, बक्सर के दर्जनभर मजदूर...

टायर फटने से मजदूरो से भरी मैजिक पलटी, बक्सर के दर्जनभर मजदूर जख्मी

टायर फटने से मजदूरो से भरी मैजिक पलटी, बक्सर के दर्जनभर मजदूर जख्मी
जख्मियो का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज फोरलेन पर मंगलवार की दोपहर घटी घटना
आरा। आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर जिले के गजराजगंज ओपी अंतर्गत बीबीगंज फोरलेन पर मंगलवार की दोपहर टायर फटने से मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मैजिक पर सवार बक्सर निवासी दर्जनभर मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मियो में बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव निवासी राजबली चौधरी, उनका पुत्र राजकुमार चौधरी, चंद्रमा बिंद का पुत्र मंजी बिंद, किशुन तुरहा का पुत्र झगरू तुरहा, दीनानाथ तुरहा का पुत्र चुन्नू तुरहा, सुरेंद्र चौधरी का पुत्र गोविंदा चौधरी, स्व.केदार चौधरी का पुत्र खखनु चौधरी, कृष्णा तुरहा का पुत्र कमलेश तुरहा, विश्वनाथ चौधरी का पुत्र पिंटू चौधरी, टुढ़ी चौधरी का पुत्र लालू चौधरी, भिखारी तुरहा का पुत्र मिंटू तुरहा एवं उसी थाना क्षेत्र के चंदवा बहियारा गांव निवासी मुरली सिंह के पुत्र पप्पू सिंह हैं। जख्मियो ने बताया कि मंगलवार की दोपहर सभी लोग ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव से मैजिक रिजर्व कर सारण (छपरा) जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के डोरीगंज गांव मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। उसी बीच आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर बीबीगंज फोरलेन पर उनके मैजिक का अगला टायर अचानक फट गई और मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई। सभी घायलो को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular