Dr. KN Sinha को जिले के कई चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने दी बधाई
आरा सदर अस्पताल के चिकित्सक एवं शहर के जाने-माने फिजीशियन डॉ. कृष्णानंद सिन्हा (के.एन सिन्हा) को भोजपुर जिले का अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया है। इस को लेकर राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। डॉ. केएन सिन्हा मूल रूप से रोहतास के निवासी हैं। वे पूर्व में आरा सदर अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थे। इसके अलावे वे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, आईसीयू वार्ड तथा फंगल वार्ड के नोडल पदाधिकारी भी थे।
पढ़ें-शादी कर किन्नर बहु ससुराल पहुंची तो सास के उड़े होश,नंदनी को देखने उमड़ी गांववालों की भीड़
Dr. KN Sinha-डॉक्टर के एन सिन्हा के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बनाए जाने पर जिले के चिकित्सकों साहित्यकारों समाजसेवियों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में डॉ. अरुण कुमार, डॉ. आशुतोष कुमार, डाॅ. नरेश प्रसाद, डाॅ. आर.एन. यादव, डॉ. विकास सिंह, डॉ. प्रतीक, डाॅ. उदय, डाॅ. शैलेंद्र कुमार, डाॅ. जेएन मिश्र, डॉ. बालाजी श्रीवास्तव, डाॅ. अशोक कुमार पांडेय, सुबेश सिंह, पंकज कुमार, संजीव कुमार, नागेंद्र चौधरी उर्फ छोटू सहित कई स्वास्थ्य कर्मियों ने बधाई दी है।
पढ़ें-भोजपुर में बालू घाट पर गरजी बंदूक, दो को लगी गोली, एक की मौत
‘खबरें आपकी‘ से विशेष बातचीत-बोली महिला चिकित्सक-सर्वाइकल कैंसर का भी टीका ले बच्चियां