कोरोना फाइटर्सः
पुष्प एवं अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित
बिहार।भोजपुर:- कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर देश व्यापी लाॅक डाउन फेज टू की शुरुआत पर आरा शहर के रमना पकड़ी रोड स्थित आनंद हॉस्पिटल में शुक्रवार को मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान 11 मीडिया कर्मियों को फूल एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
आरा सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. केएन सिन्हा ने कहा कि हमारे मीडिया कर्मी हमारे चौथे स्तंभ है। इस कोरोना कंट्रोल अभियान में चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी का प्रथम स्तम्भ है। वही दूसरे स्तंभ पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी एवं कर्मी है। तीसरे स्तंभ सफाई कर्मी है।
वही चौथे स्तंभ हमारे मीडिया कर्मी है। जो दिन- रात करोना कंट्रोल अभियान में आम जनता को जागरूक करते रह रहे हैं। लॉक डाउन में पत्रकार दिन दोपहर घूम-घूम कर इस अभियान में सहयोग कर रहे हैं। मीडिया कर्मियों को सम्मानित करके मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि शनिवार को भी मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
ऑल इंडिया बार काउंसिल एवं बिहार राज्य बार काउंसिल से मदद का अनुरोध –
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]
रिपोर्टः मो. वसीम