Saturday, July 12, 2025
No menu items!
Homeचर्चित खबरेंचर्चित खबरऑल इंडिया बार काउंसिल एवं बिहार राज्य बार काउंसिल से मदद का...

ऑल इंडिया बार काउंसिल एवं बिहार राज्य बार काउंसिल से मदद का अनुरोध

जिला एवं अनुमंडल स्तर के अधिवक्ताओं को राहत उपलब्ध कराने की मांग

जिला बार एसोसिएशन के सचिव विद्यानिवास सिंह ने पत्र भेजकर किया अनुरोध

बिहार।भोजपुर:- जिला बार एसोसिएशन आरा के सचिव विद्यानिवास सिंह उर्फ दीपक सिंह ने ऑल इन्डिया बार काउंसिल एवं बिहार राज्य बार काउंसिल पटना के चेयरमैन तथा बिहार बार कौसिंल के सदस्य गण से पत्र भेजकर मदद का अनुरोध किया है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस प्रकोप से जिला एवं अनुमण्डल के अधिवक्ताओ को भारी क्षति हो रही है। इस आपदा में आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। ऐसी संकट में आप सभी एक राय कर असहाय अधिवक्ताओ के कल्याण के लिए राज्य के विधि व्यवसाय से जुड़े अधिवक्ताओ को जल्द से जल्द राहत राशि सभी को उपलब्ध कराने के उपाय करें।

सरकारो द्वारा अधिवक्तों को कोई पैकेज नहीं मिल रहा है। राशन कार्ड भी अधिवक्ता गण के पास नहीं है। कम से कम जिला एवं अनुमण्डल स्तर पर सभी जिलाधिकारी, अनुमण्डलाधिकारी को सरकार निर्देश दे कि अधिवक्ताओं एवं अधिवक्ता क्लर्क को राशन कार्ड के जगह पर बिहार बार कौसिलं द्वारा निर्गत परिचय पत्र के आधार पर चावल, गेहूं, चीनी वगैरह तत्काल उपलब्ध कराएं। लाॅक डाउन में मुश्किल में हम सब है।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular