DSP Press conference – Bihiya; कुल बरामद शराब 4157 लीटर है। भोजपुर पुलिस पकड़े गये ट्रक के चालक व खलासी से पूछताछ कर शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है
- हाइलाइट्स: DSP Press conference – Bihiya
- डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने बिहिया थाने में किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
आरा/बिहिया: उत्पाद विभाग व बिहिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे 102 स्थित बिहिया नगर से ट्रक पर लदे कंटेनर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने ट्रक के चालक व खलासी को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गये लोगों में राजस्थान के बाड़मेर जिला अंतर्गत आरजीटी थाना अंतर्गत गुड़ा मलानी निवासी सुखराम के पुत्र हनुमान राम उर्फ जयराम एवं उसी गांव के रहनेवाले तुलसा राम के पुत्र रमेश कुमार का नाम शामिल है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहनिया-आरा एनएच 30 होते हुए एक ट्रक पर शराब लेकर तस्कर नयका टोला जगदीशपुर से बिहिया की तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने ट्रक को पकड़ने के लिए बिहिया नगर के डाकबंगला चौक के समीप घेराबंदी कर जगदीशपुर की तरफ से आ रहे ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक की तलाशी लिये जाने पर उसके कंटेनर से 475 पेटियों में भरे अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुई। इस दौरान पुलिस ने ट्रक के चालक व खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया।
बिहिया थाने में प्रेस को संबोधित करते डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने इसकी जानकारी देते उन्होंने बताया की मद्यनिषेध ईकाई पटना से सूचना प्राप्त हुआ कि एक कन्टेनर रजि० न०-UP- 14FT-0731 में शराब माफिया द्वारा भाड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष, बिहियों एवं थाना पदाधिकारी तथा बल के साथ सघन वाहन चेकिंग/जॉच कर एक कन्टेनर रजि०न०-UP-14FT-0731 से कुल-4157.25 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया तथा इसमें संलिप्त 02 शराब माफिया को 02 मोबाईल, 01 फास्टैग एवं 01 जी०पी०एस० के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में बिहियां थाना कांड सं0-12/25 दि0-16.01.25 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार जब्त शराब में मैकडॉल के 750 एमएल के 1559 बोतल, इंपीरियल ब्लू के 750 एमएल मात्रा वाले 960 बोतल, मैजिक मूमेंट के 750 एमएल वाले 60 बोतल, मैकडॉल के 375 एमएल वाले 3000 बोतल, इंपीरियल ब्लू ब्रांड के 375 एमएल वाले 1200 बोतल, मैकडॉल के 180 एमएल मात्रा वाले 1200 बोतल एवं इंपीरियल ब्लू ब्रांड के 180 एमएल मात्रा वाले 2400 बोतल बरामद हुआ है। कुल बरामद शराब 4157 लीटर है। पुलिस पकड़े गये ट्रक के चालक व खलासी से पूछताछ कर शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।