Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsआरा में बाइक की सीधी भिड़ंत में चार युवक जख्मी, दो पटना...

आरा में बाइक की सीधी भिड़ंत में चार युवक जख्मी, दो पटना रेफर

Dulore Ara- जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर गांव के समीप रविवार की शाम घटी घटना

Dulore Ara भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर गांव के समीप रविवार की शाम दो बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार चार युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा सभी को इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से दो युवको को आरा सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार जख्मियों में एक बाइक पर सवार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर गांव निवासी रमुना कुमार तुरहा एवं हरिगांव निवासी अमित कुमार है। वही दूसरी बाइक सवार दोनो युवक गुरेज गांव के निवासी बताये जा रहे हैं। परिजनों द्वारा उनका इलाज शहर के प्राइवेट अस्पताल में कराया जा रहा है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जख्मी अमित कुमार अपने दोस्त रमुना कुमार तुरहा के साथ गांव से बाइक द्वारा जगदीशपुर नयका टोला जा रहा था। उसी दौरान Dulore Ara विपरीत दिशा से आ रही दूसरे बाइक से सीधी भिड़ंत हो गई। जिसमें चारों युवक बाइक से गिर पड़े और जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई।

Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

Chhath Puja in England – लंदन में बिहिया की प्रियंका लगातार आठ साल से करती आ रही छठ

पढे पुरी खबर विस्तार से – सामाजिक समरसता का अनूठा उदाहरण है महापर्व छठ

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular