Dumra Bhojpur – मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेल डुमरा गांव में घटी घटना
Dumra Bhojpur आरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेल डुमरा गांव में चार दिन पूर्व हुए झगड़े को लेकर रविवार की शाम मां-बेटे सहित तीन की जमकर पिटाई कर दी गई। जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मियों में पूनम देवी, उसका एक वर्षीय मासूम पुत्र अंकुश कुमार एवं देवर लखन कुमार शामिल है।
Dumra Bhojpur – Mother-son beaten up over prior dispute
जख्मियों का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
जख्मी पूनम देवी ने कहा की चार दिन पूर्व (Dumra Bhojpur) गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में उसकी बकरी प्रवेश कर चर रही थी। जिसको लेकर दोनो के बीच तू-तू मैं-मैं हुई थी। हालांकि बात खत्म हो गई थी। आज शाम जब वह अपने एक साल के मासूम बेटे के साथ घर मे काम कर रही थी। तभी दूसरे पक्ष के लोग वहां आ धमके और लाठी-डंडों से मां-बेटे की पिटाई करने लगे। जिसे देख देवर लखन कुमार बचाने आया, तो उन लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। मां-बेटे सहित तीनों गंभीर रूप से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया
डुमरांव घराना ध्रुवपद परम्परा के बैनर तले आयोजित हुआ सोलह दिवसीय संगीत सम्मेलन
Perhap Bhojpur – सहार थाना के पेरहाप पश्चिम टोला में युवक को सरेशाम गोलियों से भून डाला
देखें चर्चित खबरें – आरा में का बा…टूटल बाटे सड़क इन्हवा जाम में छूटत परान बा’
देखें स्वास्थ्य संबंधित खबरें – आरा शहर के चंदवा स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल
देखें राजनीति जगत की खबरें – किस नेता को जीत का मंत्र दिया झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय ने