Ara city – कंपनी ने शहर की दो दुकानों में की छापेमारी, प्राथमिकी दर्ज
खबरे आपकी Ara city आरा शहर में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर डुप्लिकेट जींस बेची का मामला सामने आया थाa। जींस की कंपनी की छापेमारी में इसका खुलासा हुआ है। इस दौरान कंपनी ने दो दुकानों से काफी मात्रा में डुप्लिकेट जींस भी बरामद की है। इसे लेकर नगर थाना में दोनों दुकानों के मालिक के खिलाफ कॉफी राइट एक्ट के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है।
ब्रिस्क आई मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर इन्वेस्टिगेटर दिल्ली के पश्चिम बिहार निवासी पवन कुमार के बयान पर केस किया गया है। उसमें Ara city के चित्रटोली रोड स्थित बिलौटी कलेक्शन के मालिक सुशील कुमार व न्यू टूडे फैशन दुकान के मालिक अविनाश कुमार को आरोपित किया गया है।
बुजुर्गो की दिनोदिन हो रही दशा और बेबसी को बयां करती है डॉ. गांधीजी राय द्वारा लिखित पुस्तक
प्राथमिकी के अनुसार कंपनी के नाम पर डुप्लिकेट जींस बेचे जाने की सूचना पर दोनों दुकान पर छापेमारी की गयी। इस दौरान बिलौटी कलेक्शन से 100 जिंस और 13 पीस शर्ट, जबकि न्यू टूडे फैशन से 24 पीस जींस, 27 पीस शर्ट और 56 पीस टीशर्ट बरामद की गयी। सभी डुप्लिकेट थे। छापेमारी में कंपनी के भूपेंद्र कुमार और सिथक सिंह के अलावे नगर थाना की पुलिस शामिल थी।
आरा जेल के एक बंदी की बातचीत के ऑडियो में कही जा रही हत्या की बात
स्वतंत्रता संग्राम और वीर कुंवर सिंह के वीरता का गवाह है गंगानदी का शिवपुर घाट