Inspection of schools in Bihiya/REPORTED BY:जितेंद्र कुमार EDITED BY:रवि कुमार
- हाईलाइट
- प्रायोगिक उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति रहीं
- विद्यालयों के औचक निरीक्षण में तीन में दो शिक्षक छुट्टी पर मिले
खबरे आपकी आरा/भोजपुर: बिहिया प्रखंड मुख्यालय बिहिया स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय व प्रायोगिक उत्क्रमिक माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण निदेशक माध्यमिक शिक्षा मनोज कुमार व जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. अहसन ने बुधवार को किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारीद्वय ने विद्यालय में छात्रों व शिक्षकों की उपस्थिति व कागजातों की जांच पड़ताल की।
Inspection of schools in Bihiya: तीन में दो शिक्षक छुट्टी पर मिले
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने फोन पर बताया कि कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में स्थिति को संतोषजनक पाया गया। वहीं प्रायोगिक उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 व 10 में छात्रों की उपस्थिति बिल्कुल नहीं मिली।
बताया गया कि तीन शिक्षक विद्यालय में नियुक्त हैं परन्तु उनमें भी दो शिक्षक छुट्टी पर पाये गये जिसको लेकर प्रधानाध्यापक को अविलंब व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों के औचक निरीक्षण को लेकर विद्यालयों में शिक्षकों व कर्मियों में अफरा-तफरी मची रही।