Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeकारोबारपीरो में आईसर ट्रैक्टर के शोरूम का हुआ उद्घाटन

पीरो में आईसर ट्रैक्टर के शोरूम का हुआ उद्घाटन

खबरे आपकी आरा। Eicher Tractor Showroom in Piro भोजपुर जिले के पीरों में मंगलवार को धनतेरस के अवसर पर आईसर ट्रैक्टर के शोरूम का उद्घाटन किया गया। शोरूम का उद्घाटन आईसर ट्रैक्टर के प्रोजेक्ट ऑफिसर संतोष कुमार सिंह, इंजीनियर वीरमणि कुमार, व्यवसायी संजय कुमार महासेठ, जदयू के प्रदेश महासचिव (व्यावसायिक प्रकोष्ठ) सह अनुश्रवण समिति सदस्य राकेश रंजन उर्फ पुतुल एवं रुपेश रंजन ने संयुक्त रूप से किया।

पढ़ें:- ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल (बच्चेदानी के मुंह) के कैंसर से कैसे बचें?

Republic Day
Republic Day

Eicher Tractor Showroom in Piro-उद्घाटन के मौके पर चार ग्राहकों को दी गई ट्रैक्टर की डिलीवरी

मौके पर प्रोपराइटर नीलेश रंजन ने बताया कि आईसर ट्रेक्टर काया शोरूम ग्राहकों को एक ही छत के नीचे सेल्स, सर्विस एवं स्पेयर्स की सुविधाएं प्रदान कर रहा है। यही कारण है कि यह ट्रैक्टर आज किसानों एवं ग्राहकों का पहली पसंद बना हुआ है। उपस्थित लोगो में संतोष प्रसाद, पिंटू प्रसाद, शिवजी सिंह, मधु सिंह, रितेश रंजन, धनंजय कुमार सिंह, शिवजी सिंह, बंटी कुमार, हरेंद्र सिंह, डायमंड जी, सनी कुमार आदि उपस्थित थे। ट्रैक्टर लेने वाले में धनतेरस के मौके पर धनंजय कुमार सिंह, पिंटू प्रसाद समेत चार लोग रहे रहें। इस मौके पर ट्रैक्टर की डिलीवरी लेने वाले ग्राहकों को आकर्षक उपहार प्रदान किया गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पढ़ें:- मुखिया के बॉडीगार्ड के पास से तीन पिस्टल, मैगजीन और 35 गोलियां बरामद

पढ़ें:- परिजनों ने कबूला गुनाह, बोले: फोटो भेज राजेश ने तुड़वा दी थी शादी,जेल गयी कातिल प्रेमिका 

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular